पारिवारिक कलह: महिला ने ९ माह की बेटी के साथ कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत, पारिवारिक विवाद के बाद घर से बेटी को लेकर निकली थी महिला

  • महिला ने ९ माह की बेटी के साथ कुएं में लगाई छलांग
  • पारिवारिक विवाद के बाद घर से बेटी को लेकर निकली थी महिला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 05:42 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पारिवारिक कलह ने उमरानाला के गोरेघाट निवासी एक मां और मासूम बेटी का जीवन छीन लिया। शनिवार को पारिवारिक विवाद से नाराज महिला अपनी नौ माह की बेटी के साथ घर से निकल गई थी। काफी तलाश के बाद भी दोनों का पता नहीं लगा, तब परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मां-बेटी की तलाश शुरू की थी। तलाश के दौरान रविवार को एक कुएं के बाहर मोबाइल और चप्पल मिली थी। पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला के शव को बाहर निकाला। काफी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह बच्ची का शव कुएं में मिला।

यह भी पढ़े -बाढ़ का पानी उतरने पर मिला महिला और युवक का शव, महिला की पहचान नहीं हो पाई

चौकी प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि गोरेघाट निवासी २८ वर्षीय निकिता सरेयाम ने दो साल पहले पुष्पराज गोरे से लव मैरिज की थी। दंपती की नौ माह की बेटी अर्ना थी। शनिवार को पुष्पराज किसी काम से नागपुर गया था। इस दौरान निकिता का सास से पारिवारिक बातों को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में निकिता बेटी अर्ना को लेकर घर से निकल गई थी। पुष्पराज वापस लौटा और निकिता व बेटी की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। देर रात पुष्पराज ने पुलिस को सूचना दी। गुमशुदगी दर्ज कर मां-बेटी की तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान मां-बेटी का शव कुएं में मिला है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े -दूसरे दिन रेत में धंसी मिली कार के अंदर मिला युवक का शव, नागद्वारी मेले में जा रहे थे नागपुर के युवक, चार ने कूदकर बचाई थी अपनी जान

कुएं के पास मिली थी मोबाइल की लोकेशन-

पुलिस ने साइबर की मदद से महिला के मोबाइल की लोकेशन निकाली। लोकेशन गांव के एक कुएं के पास की मिली। पुलिस ने वहां जाकर देखा तो कुएं के बाहर मोबाइल और एक जोड़ी चप्पल पड़ी थी। रविवार को रेस्क्यू कर महिला का शव कुएं से बाहर निकाला गया। बच्ची का शव तलाश के दौरान सोमवार सुबह मिला।

लगभग ५० फीट गहरा है कुआं-

मृतका के घर से कुछ दूरी पर स्थित कच्चा कुआं लगभग पचास फीट गहरा है। बारिश के पानी से कुआं ऊपर तक भरा हुआ था। जिसकी वजह से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुएं में गल डालकर मां और बेटी के शव बाहर निकाले जा सके।

यह भी पढ़े -चौबीस घंटे बीते, पुलिस डकैतों का नहीं लगा पाई सुराग, कपास कारोबारी दंपती को बंधक बनाकर 20 लाख रुपए कीमत के जेवर उड़ा ले गए थे डकैत

Tags:    

Similar News