सूने मकानों की रेकी करके चोरियों को अंजाम देता था उड़ीसा-पश्चिम बंगाल का बड़ा गिरोह

पुलिस ने पाँच आरोपियों को पकड़ा, एक दर्जन चोरियों का खुलासा, 5 लाख का माल बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-11 16:16 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संदिग्धों की जाँच पड़ताल के दौरान पुलिस ने उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से यहाँ आकर बसे चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का 5 लाख का माल बरामद किया है। पकड़े गये आरोपियों द्वारा जबलपुर के अलावा भोपाल, सिवनी व होशंगाबाद में एक दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। पकड़ी गई चोरियों का खुलासा एक पत्रवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा किया गया। इस दौरान एएसपी श्रीमती प्रियंका शुक्ला, समर वर्मा व टीम के सदस्य मौजूद थे।

इस संबंध में बताया गया कि लार्डगंज में 6 अधारताल में 1 व विजय नगर में 2 चोरी की घटनाओं की पतासाजी के दौरान पूर्व में पकड़े गये सम्पत्ति संबंधी अपराधी व बाहर से आकर बसे लोगों की जाँच पड़ताल की गयी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बेलबाग क्षेत्र में पश्चिम बंगाल व उड़ीसा से कुछ लोग आकर बसे हैं जो कि फेरी लगाकर बर्तन और कपड़े बेचते हैं। इस दौरान वे सूने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने बेलबाग दंगल मैदान पानी की टंकी के पास नीलू सोनकर के मकान में रहने वाले मो. शेख, मो. फिरोज, मो. राजू शेख मूल निवासी पश्चिम बंगाल दीनापुर, मो. आरिफ एवं शुभो पिता गुलजार शेख निवासी उड़ीसा को पकड़ा और पूछताछ कर उनके कब्जे से 1 दर्जन नकबजनी की वारदातों का 5 लाख कीमत का माल बरामद किया है।


 



जबलपुर में ही बनवा लिए आधार कार्ड

पूछताछ में पकड़े गये गिरोह के सभी सदस्यों ने बताया कि वे कुछ वर्षों से जबलपुर में निवास कर रहे थे और दिखावे के लिए पुराने कपड़ों के बदले बर्तन देने का काम करते थे। सभी आरोपियों के पास जबलपुर का निवासी होने के आधार कार्ड मिले हैं। पुलिस द्वारा कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। जबलपुर में इनके नाम से आधार कार्ड कैसे बन गए, यह भी जाँच का विषय है।

Tags:    

Similar News