अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही: साढ़े तीन करोड़ की जमीन से 84 अतिक्रमणकारियों को हटाय, 11 घंटे तक चली प्रशासन की कार्रवाई
- साढ़े तीन करोड़ की जमीन से 84 अतिक्रमणकारियों को हटाया
- जुन्नारदेव के पास निमोटी गांव के नागदेव मंदिर के पास प्रशासन ने की कार्रवाई
- सालों से जमे कब्जेधारियों को हटाया
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। जुन्नारदेव में मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई की। धानाउमरी ग्राम निमोटी की तकरीबन चार हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। मंगलवार सुबह से अभियान शुरु करते हुए प्रशासनिक अमले ने 11 घंटे की मशक्कत के बाद इन अतिक्रमणकारियों को मौके से हटाया। जमीन की कीमत 3 करोड़ ५9 लाख रुपए बताई जा रही है। लंबे समय से ये अतिक्रमणकारी यहां कब्जा जमाए बैठे थे। जिसकी लगातार शिकायतें अधिकारियों के पास आ रही थी।
मंगलवार सुबह से सक्रिय हुए राजस्व अधिकारियों ने सबसे पहले इन अतिक्रमणकारियों को समझाइश देने की कोशिश की। पहले इन अतिक्रमणकारियों को खुद ही हटने के लिए निर्देशित किया जा चुका था। उसके बाद भी जब ये नहीं हटें तो राजस्व टीम ने सुबह से कार्रवाई शुरु कर दी। 84 अतिक्रमणकारियों द्वारा यहां कब्जा किया गया था। जिसमें खसरा नं 263 रकबा 7.174 हेक्टेयर में से 2 हेक्टेयर तथा खसरा नंबर 251/1 रकबा 27.171 में से 1.172 हेक्टेयर कुल रकबा 3.270 पर अतिक्रमकारियों का कब्जा था।
प्रशासन ने पट्टे दिए, उसके बाद मकान-दुकान बनाकर कर रहे थे कब्जा
प्रशासन ने यहां काबिज 29 अतिक्रमणकारियों को पट्टा जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी वे हटने की बजाय यहां कब्जा जमाए हुए थे। बार-बार हिदायत देने के बाद भी ये हटने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद मंगलवार को प्रशासनिक टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए मंदिर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
मंदिर का होगा विस्तार
खाली हुई जमीन पर अब मंदिर का विस्तार किया जाएगा। दानदाताओं द्वारा जो राशि मंदिर निर्माण के लिए प्रदान की गई है। उससे मंदिर के बाकी हिस्से में नए सिरे से निर्माण किया जाना है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं मिल सकें।
ये थे कार्रवाई में शामिल
जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम में नवेगांव आरआई राहुल काबेरिया, राहुल ठाकुर पटवारी, तरूण पठारे पटवारी, शत्रुघन कुमरे पटवारी, दीपक चन्द्रवंशी पटवारी, अंशू ठाकुर पटवारी, राघवेन्द्र नागवंशी पटवारी, राजेन्द्र राय पटवारी, अतरलाल धुर्वे पटवारी, आंकाक्षा बाजपेयी पटवारी सहित 30 कोटवार एवं 50 पुलिस बल उपस्थित था।