छिंदवाड़ा: कलेक्टर-एसपी से मिले कांग्रेस के ६ विधायक, झुर्रे विवाद की उच्च स्तरीय जांच व भाजपा जिला अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज मांग रखी

  • कलेक्टर-एसपी से मिले कांग्रेस के ६ विधायक
  • झुर्रे विवाद की उच्च स्तरीय जांच व भाजपा जिला अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज मांग रखी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-21 05:20 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। ग्राम पंचायत झुर्रे में संकल्प यात्रा के दौरान शुक्रवार को हुए विवाद को लेकर शनिवार को कांग्रेस के छह विधायकों व कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रभारी कलेक्टर (सीईओ जिला पंचायत) और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। विधायकों और नेताओं ने दोनों अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने व विधायक सोहन वाल्मिक व जनपद अध्यक्ष सहित एक अन्य पर दर्ज प्रकरण को निरस्त करने की बात कही। कार्रवाई न होने पर कांग्रेस नेताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में कहा गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शासकीय आयोजन में नियमावली के अनुरूप आमंत्रित परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक, जनपद सदस्य आशा आम्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण जारी था। कोई भी संवैधानिक पद पर न होते हुए भी शासकीय कार्यक्रम में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष ने जनता के चुने हुए अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है। घटनाक्रम की शुरुआत भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा की गई थी, किन्तु पुलिस ने भाजपा के दबाव में आकर परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक, जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी सहित अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है जो कि न्यायोचित नहीं है। कांग्रेस व वरिष्ठ नेताओं पर अनर्गल टिप्पणी के लिए टोंकने पर भाजपा अध्यक्ष ने महिला जनप्रतिनिधि के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनका हाथ पकडक़र मंच से नीचे उतार दिया। जबकि वह संवैधानिक पद पर होते हुए उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि थीं। पुलिस अधीक्षक व जिला पंचायत सीईओ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे,गंगाप्रसाद तिवारी, परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक, सुजीत चौधरी, कमलेश शाह, सुनील उइके, निलेश उइके, विजय चौरे, पप्पू यादव, विक्रम अहके, आशा आम्रवंशी, किरण चौधरी, गुरूचरण खरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष में विवाद, झूमाझपटी के बाद मामला थाने पहुंचा

पुलिस ने एससी महिला के साथ घटित अपराध को दबाया

ज्ञापन में कहा गया है कि घटनाक्रम के बाद जनप्रतिनिधि, विधायक एवं जनपद अध्यक्ष थाना रावनवाड़ा पहुंचे और पीडि़त जनप्रतिनिधि आशा आम्रवंशी द्वारा उक्त घटना के संबंध में पुलिस थाना में रिपोर्ट पंजीबद्ध कराने के लिए लगातार निवेदन किया, किन्तु वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष के दबाव में उक्त रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जो कि एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ घटित अपराध को दबाने का प्रयास पुलिस के द्वारा किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने भी पेश की शिकायत... परासिया विधायक पर प्रकरण दर्ज करने मांग रखी

छिंदवाड़ा। इधर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सीईओ जिला पंचायत व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मिक, जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी और कृपालशाह मर्सकोले के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी।

यह भी पढ़े -छिंदवाड़ा के परसिया पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा बनी राजनीति का अखाड़ा, कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज

भाजपा अध्यक्ष द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शुक्रवार को झुर्रे में विकसित भारत संकल्प योजना के कार्यक्रम के दौरान वे अपने भाषण में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। तभी कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मिक ने मेरे भाषण को रोका और तत्:काल अधिकारी से दूसरा माइक लेकर मेरा माइक जबर्दस्ती बंद कराया गया। मेरे साथ बदसलूकी कर धक्का-मुक्की की गई। सरकारी कार्यक्रम में व्यवधान डालकर कार्यक्रम बंद कराया। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विधायक ने अपने साथी आशा आम्रवंशी और कृपालशाह को इशारा किया। श्री साहू ने आरोप लगाया कि कृपालशाह ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर लोड की गई। मेरे तरफ जैसे ही वह चलाने वाला था तो मेरे साथी भाजपा नेता सौरभ ठाकुर ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे पिस्टल नीचे गिर गई। आशा आम्रवंशी द्वारा भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। भाजपा अध्यक्ष ने मामले में तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी। इस दौरान मोनिका बट्टी, लखन कुमार वर्मा, नत्थनशाह कवरेती, विजय झांझरी, टीकाराम चंद्रवंशी, विजय पांडे, सौरभ ठाकुर, परमजीत सिंह विज और रोहित पोफली समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -विजयवर्गीय से मिले लीज प्रभावित,15 हजार प्रभावितों की सुनी समस्या, हल निकलने की उम्मीद

Tags:    

Similar News