कॉम्बिंग गश्त: एक रात में 116 वारंटी धराएं, 222 बदमाशों से की पूछताछ

  • जिला बदर अपराधी और जेल से रिहा बदमाशों की चैकिंग की गई।
  • वारंटियों की धरपकड़ कर रविवार को सभी को जेल दाखिल किया गया है।
  • कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने 09 गुम इंसानों की तलाश कर उन्हें परिजनों के हवाले किया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-19 10:10 GMT

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पुलिस लगातार कॉम्बिंग गश्त कर रही है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात पुलिस टीम ने पूरे जिले में कॉम्बिंग गश्त की थी। गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने एक रात में 116 स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी की है।

वहीं 222 गुंडे, बदमाशों, जिला बदर अपराधी और जेल से रिहा बदमाशों की चैकिंग की गई।

एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर शनिवार रात संपूर्ण जिले में पुलिस टीमों ने 16 स्थाई और 100 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा है। इसके अलावा 107 गुंडे व निगरानी बदमाश, 13 जिला बदर और 25 जेल से रिहा आरोपियों की चैकिंग कर पूछताछ की गई। इसके अलावा 50 कबाडिय़ों की चैकिंग की गई है।

वारंटियों की धरपकड़ कर रविवार को सभी को जेल दाखिल किया गया है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने 09 गुम इंसानों की तलाश कर उन्हें परिजनों के हवाले किया है।

एक रात में हुई कार्रवाई

स्थाई वारंटी- 16

गिरफ्तारी वारंटी- 100

बदमाशों की चैकिंग- 107

आबकारी कार्रवाई- 16

कबाडिय़ों की चैकिंग- 50

Tags:    

Similar News