दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, ड्राइवर सहित छह यात्रियों की मौत, 30 घायल

  • बुलढाणा के मलकापुर के पास बसों की आमने-सामने भिड़ंत
  • राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर छह यात्रियों की मौत
  • 30 बुरी तरह घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-30 09:37 GMT

डिजिटल डेस्क, मलकापुर/हिंगोली/ मुंबई। मलकापुर शहर से जानेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर शनिवार तड़के दो बसों की भिड़ंत में ड्राइवर सहित छह लोगों की मौत हो गई और 30 यात्री घायल हो गए। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। मृतकों में अमरनाथ यात्रा कर लौट रहे यात्री शामिल हैं। हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ।

बस क्रमांक एम एच 08- 9458 से अमरनाथ तीर्थयात्रा कर यात्री लौट रहे थे। जबकि दूसरी बस ( एम एच 27 बी.एक्स 4466) नागपुर से नाशिक जा रही थी। यह लक्ष्मी नगर उड़ान पुल पर आमने-सामने से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 30 यात्री घायल हो गए । घायलों को बुलढाणा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। हादसे के वजह से पुल पर यातायात बाधित हो गया। इसे यातायात शाखा के कर्मचारियों ने ठीक कराया।

यह यात्री घायल : संगीता पोतदार, उज्ज्वला नगराले, हर्षदा नगराले, संजय किसन नगराले (सभी नागपुर), संतोष जाधव, बद्रीनाथ संभाजी कराले. बबीता कराले, गिरीजाबाई कराले, गंगाराम दत्तात्रय गीते, भागवत पुंजाजी फालके, महादेव संबा रणवले, पार्वताबाई डोखले, किसन नामाजी पसाटे, भगवान नारायण गीते, द्वारकाबाई गजानन ढोकले, हनुमान संभाजी फालके, राधानाथा घुकसे, मोनिका खुले, लीलाबाई एकनाथ आसोले, गणेश शिवाजी जगताप, मारुति पुंजाजी जाधव, प्रगति दीपक शिंदे, काशीराम महाजी गीते, लक्ष्मीकांत सुभाष अशीलकर।

सारे मृतक हिंगोली तहसील के रहने वाले मृतकों में बस क्रमांक एमएच 08 9458 का ड्राइवर संतोष आनंदराव जगताप (38) ,शिवाजी धनाजी जगताप (55) दोनों निवासी भाडेगांव राधाबाई सखाराम गाडे (50) निवासी जयपुर, अर्चना गोपाल घुलसे (30) , सचिन शिवाजी महाडे दोनोें निवासी लोहगांव, कान्होपात्रा (गयाबाई) गणेश टेकाले निवासी सिंधीनाका तहसील हिंगोली का समावेश है।

सीएम ने जताया शोक परिजनों को 5-5 लाख आर्थिक सहायता

हादसे में मृत यात्रियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। हादसे में मृत लोगों के प्रति उन्होंने शोक जताया है। बुलढाणा के जिलाधिकारी से उन्होंने हादसे की जानकारी ली और जख्मी यात्रियों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने का आदेश दिया। 

Tags:    

Similar News