Bhusawal News: हड़कंप - वरनगांव आयुध से चुराई गईं तीन AK 47 जाडगांव के पास रेलवे ट्रैक से मिली
- रेलवे ट्रैक से AK 47 मिलने के बाद हड़कंप मच गया
- वरनगांव सेक्शन पर गैंग मैन गश्त कर रहे थे, तब अनिल कुमार कुशवा को दिखी बंदूकें
- प्रशासन के दिया 15 हजार का ईनाम
Bhusawal News : हबीब चव्हाण। जाडगांव के पास रेलवे ट्रैक से AK 47 मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सोमवार को जब भुसावल से वरनगांव सेक्शन पर गैंग मैन गश्त कर रहे थे, तब अनिल कुमार कुशवा ने देखा कि ट्रैक नंबर 454/15 पर तीन बंदूकें गिरी हुई हैं, इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल विनोद राठौड़ को दी गई। जिसके बाद सेंट्रल रेलवे यार्ड रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन इंस्पेक्टर क्षेत्रपाल सिंह को सूचित किया गया था। आरपीएफ क्राइम के विनोद खरमाटे और कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और महेश्वर रेड्डी को सूचित किया गया। इसके बाद सहायक जिला पुलिस अधीक्षक अशोक नखाते, मुक्ताईनगर उपविभागीय पुलिस अधीक्षक राजकुमार शिंदे, स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड, वारंगांव थाने के जनार्दन खांडेराव, सोनवणे जावरे, लोहमार्ग पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुधीर धैरकर डॉग स्कॉट के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने साढ़े तीन किलोमीटर तक सर्वेक्षण किया। जलगांव से आई महाराष्ट्र पुलिस की डॉग स्कॉट निरीक्षण कर लौट गई। जलगांव से आई फिंगर प्रिंट विभाग की टीम ने बंदूकों की जांच शुरु कर दी। पंचनामा करने के बाद दो AK 47 और एक गैलिल राइफल जब्त की गई।
यह भी पढ़े -3 लाख के नकली नोटों के साथ 3 आरोपी धराए, बाजार पेठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बात दरअसल यूं है कि वरनगांव आयुध फैक्ट्री में बनी गोलियों के परीक्षण के लिए उपयोग के लिए दो अत्याधुनिक गैलिलियन बंदूकों के साथ तीन एके 47 राइफलें कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। चोरी गई बंदूरों में एके-47 राइफल और 2 गैलिल राइफल (5.56 गैलिल एस) को मिलाकर 5 हथियारों की चोरी हुई थी। इस संबंध में 23 अक्टूबर देर रात वारणगांव आयुध निर्माण फैक्ट्री के अधिकारियों के खिलाफ धारा 331(3), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। चोरी की वारदात अज्ञातों ने अंजाम दी। अंदेशा जताने के बाद पड़ताल शुरु कर दी गई थी।
मामले की जांच वरनगांव पुलिस और समानांतर प्रणाली द्वारा चल रही थी। बताया जा रहा है कि यह वारदात तब हुई, जब वारनगांव आयुध फैक्ट्री में 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात था।
मध्य रेलवे भुसावल डीआरएम ईति पांडे ने गैंगमैन डिविजन के अनिल कुमार कुशवा को दस हजार का नकद पुरस्कार दिया। साथ ही जलगांव के अपर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक नखाते ने भी अनिल कुमार को पांच हजार बतौर ईनाम दिए।
अब सवाल उठ रहा है कि आयुध फैक्ट्री से चोरी की गई आधुनिक बंदूकें रेल ट्रैक तक कैसे पहुंची। इस बात को लेकर जांच की जा रही है।