पर्दाफाश: मामूली विवाद में छोटे भाई की ले ली जान
- आरोपी भाई व उसका दोस्त गिरफ्तार
- छोटे भाई की ले ली जान
- शस्त्र से कई वार किए
डिजिटल डेस्क, लाखनी (भंडारा). मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को दोस्त के साथ मिलकर शस्त्र से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना सोमवार रात 11 बजे लाखनी शहर से सटे सावरी (मु.) से खेडेपार ग्राम के बीच हुई। घटना सामने आने के बाद पंद्रह घंटे में लाखनी पुलिस थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार अपनी व एलसीबी की टीम के साथ मिलकर मृतक के आरोपी भाई को सावरी से उसके घर से तथा उसके दोस्त को नागपुर से गिरफ्तार किया। मृतक का नाम सावरी/ मुरमाडी ग्राम निवासी आकाश रामचंद्र भोयर (31) है। वहीं आरोपियों में राहुल रामचंद्र भोयर (33) तथा नागपुर निवासी शुभम मारोती न्यायमूर्ति का समावेश है।
मृतक आकाश भोयर शुद्ध जल वितरण केंद्र में मजदूरी करता था। वह अविवाहित था और अपने मां व भाई के साथ रहता था। सोमवार रात को लाखनी पुलिस को किसी ने खेडेपार रोड पर खेत के पास रक्त फैला होने की जानकारी दी। सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील सोनवाने, पुलिस उपनिरीक्षक देवीदास बागडे, पुलिस हवलदार संजय अरकासे, पुलिस कान्स्टेबल राजेश पटले, पंकज निरगुले घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें लगभग 50 फीट दूर एक शव मिला। शरीर पर कई वार किए गए थे। घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, श्वान पथक तथा फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को दी गई। उपविभागिय पुलिस अधिकारी सुशांत सिंह, पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार घटनास्थल पर पहुंचे।
पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए ग्रामीण अस्पताल में भेजा गया। मृतक सावरी निवासी होने की बात सामने आने पर पुलिस ने उसके घर जाकर इसकी पृष्टि की। संदेह के आधार पर मृतक के भाई राहुल भोयर को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल किया। पंद्रह घंटे में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। घटनास्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, उपविभागिय पुलिस अधिकारी सुशांत सिंह, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोनवाने ने घटनास्थल का जायजा लिया।
ऐसे सामने आया मामला: मंगेश टिचकुले यह अपने दोस्तों के साथ दोपहिया से गोंडसावरी में कबड्डी देखने गए थे। वापस लौटते समय उसे खेडेपार मार्ग पर गुनिराम वंजारी के खेत के पास रक्त फैला हुआ दिखायी दिया। टिचकुले ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, तब घटना सामने आयी।
इस तरह हुआ पर्दाफाश
मृतक की शिनाख्त करने पुलिस उसके घर पहुंची तो मां व उसका बड़ा भाई था। मृतक के भाई के जूते पर रक्त के ताजे निशान दिखायी दिए। पुलिस ने तत्काल मृतक के भाई राहुल भोयर को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। कुछ समय में ही उसने अपना जुर्म कबूल किया।