भंडारा: जिले के 11 मतदान केंद्रों की बागडोर संभालेंगी महिला अधिकारी और कर्मचारी

  • भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट
  • आगामी 19 अप्रैल को मतदान
  • विशेष मतदान केंद्रों का निर्माण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-02 13:11 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा। भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट के लिए आगामी 19 अप्रैल को मतदान होनेवाला है। इस चुनाव में मतदान का औसत प्रमाण बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान करें, इसके लिए विशेष मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया है। भंडारा जिले में कुल 11 मतदान केंद्राें की बागड़ोर महिला अधिकारी व कर्मचारी ही संभालेगी। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी योगेश कुंभेजकर ने दी है। उन्होंने बताया कि जिस मतदान केंद्र में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है, ऐसे जगह महिला मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया है।

यहां अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में सहभाग लेकर मतदान करें, ऐसा आह्वान जिला चुनाव अधिकारी ने किया है। इन मतदान केंद्रों का संपूर्ण नियोजन महिला अधिकारी एवं कर्मचारी करेगी। चुनाव से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी सभी महिलाएं रहेगी।

इसमें तुमसर-मोहाड़ी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के ग्राम बोथली, वरठी, खैरलांजी, मेहगांव एवं भंडारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र के जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला वाही, खोकरला ग्राम पंचायत कार्यालय, सेंट पॉल स्कूल भंडारा, साकोली विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विकास हाईस्कूल पवनी, जिला परिषद हाईस्कूल लाखांदुर, समर्थ महाविद्यालय मुरमाडी, जिला परिषद प्राथमिक शाला साकोली इन केंद्रों का समावेश है।

उसी तरह दिव्यांगों के लिए विशेष मतदान केंद्र की सुविधा दी जाएगी। इसमें विधानसभा चुनाव क्षेत्र के जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला नवरगांव, साकोली चुनाव क्षेत्र के जिला परिषद हाईस्कूल साकोली एवं गांधी विद्यालय कोंढा में दिव्यांग मतदान कक्ष स्थापित किया जाएगा।


Tags:    

Similar News