राइस मिल के बंटवारे को लेकर भिड़े चाचा-भतीजा

  • चाचा-भतीजा आपस में भिड़े
  • राइस मिल के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-02 13:35 GMT

डिजिटल डेस्क, जवाहरनगर (भंडारा). शहापुर में साईंबाबा राइस मिल के मालिकाना हक के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद में चाचा-भतीजे के बीच मारपीट होकर भतीजे ने चाचा को लकड़ी व लोहे की वस्तु से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले मेंे घायल शहापुर के आंबेडकर वार्ड निवासी सुरेश सेलोकर (72) को भंडारा के अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना सोमवार, 31 जुलाई को हुई। इस घटना को लेकर आंबेडकर वार्ड निवासी विनोद सुरेश सेलोकर (32) ने जवाहरनगर पुलिस थाने में आंबेडकर वार्ड निवासी विलास श्रीकृष्ण सेलोकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। शिकायतकर्ता व आरोपी दोनों चचेरे भाई है। जानकारी के अनुसार साईबाबा राइस मिल के मालिक सुरेश श्रावण सेलोकर व उसका भतीजा विलास सेलोकर दोनों में गत कुछ महीनों से राइस मिल के मालिकाना हक के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू है। इसी विवाद में सोमवार को दोनों के बीच विवाद हुआ। इस बीच आरोपी ने राइस मिल का गेट तोड़ने का प्रयास किया। इस समय शिकायतकर्ता के पिता सुरेश सेलोकर ने तू हमारा गेट क्यू तोड़ रहा हैं, यह कहने पर गुस्साएं विलास ने चाचा सुरेश को जान से मारने की धमकी देकर बाएं पैर पर लकड़ी से मारकर घायल किया। इस समय शिकायतकर्ता बीच में आने पर आरोपी ने लकड़ी से उसके बाएं पैर व हाथ की कलाई पर मारकर घायल किया। जिसके बाद आरोपी ने किसी लोहे की वस्तु से शिकायतकर्ता के पिता के बाएं हाथ के अंगूठे पर मारकर घायल किया।

घटना के बाद सुरेश सेलोकर को इलाज के लिए भंडारा के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके बयान पर इस अपराध का पंजीयन करके जांच शुरू की गई। आगे की जांच थानेदार सुधीर बोरकुटे के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार कडव कर रहे हंै। यह घटना होकर सुबह से शाम होकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने में विलंब होने से शहापुर के नागरिकों में जवाहरनगर पुलिस के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न निर्माण हो रहा है।

Tags:    

Similar News