भंडारा: खड़े ट्रेलर से टकराई दोपहिया, चार वर्षीय मासूम समेत दो की हुई दर्दनाक मौत

तीन गंभीर, स्टेशनटोली देव्हाडी के शाम ढाबे के पास हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 12:09 GMT

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). मार्ग पर खड़े ट्रेलर को सामने से टक्कर मारने पर दोपहिया पर सवार चार वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घटना स्टेशनटोली देव्हाडी के शाम ढाबे के पास गुरुवार 13 जून की दोपहर 12.30 बजे घटित हुई। तुमसर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतकों में तिरोड़ा तहसील के चुरडी ग्राम निवासी सुलीचंद द्वारकाप्रसाद सोनवाने (60), बालाघाट जिले के सालेवाड़ा निवासी विहान दिनेश दशमेर (4) का समावेश है। जबकि गंभीर घायलों में वाराशिवनी निवासी दिनेश उत्तम दशमेर (30), सालेवाड़ा निवासी सरिता दिनेश दशमेर (25), कलेवाड़ा निवासी रियांशी दिनेश दशमेर का समावेश है। ट्रेलर क्रमांक एमएच 40 सीएम 7437 यह देव्हाडी के स्टेशनटोली के शाम ढाबे के पास खड़ा था। इस दौरान दोपहिया क्रमांक एमपी 50 एमएफ 2935 पर सवार सुलीचंद सोनवाने ने सामने खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में सुलीचंद द्वारकाप्रसाद सोनवाने व विहान दिनेश दत्तमेर की मृत्यु हुई। जबकि दिनेश उत्तम दशमेर, वारशिवनी निवासी सालेवाडा निवासी सरिता दिनेश दशमेर, सरिता दिनेश दशमेर गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को तुमसर के उपजिला अस्पताल में लाया गया। वहीं ट्रेलर के चालक पर मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच पुलिस उपनिरिक्षक गिते कर रहे है।

दोपहिया बैरिकेड्स से टकराई ; दो गंभीर

लाखांदुर में रात के समय राष्ट्रीय महामार्ग पर तेज रफ्तार दोपहिया का बेकाबू होकर बैरिकेड्स से जा टकराई। जिसमें दोपहिया पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार, 12 जून की रात 9 बजे हुआ। इस में घायल युवकाें के नाम लाखांदुर तहसील के ग्राम कुडेगांव निवासी समीर विनोद बुराडे (25) व डांभेविरली निवासी खुशाल अशोक शहारे (27) बताए जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ग्राम कुडेगांव निवासी समीर विनोद बुराडे (25) अपने दोस्त डांभेविरली निवासी खुशाल अशोक शहारे (27) के साथ दोपहिया क्रमांक एमएच 31 वाई 7353 से किसी निजी काम के लिए लाखांदुर आया था। काम होने के बाद रात में वह दोनों तेज रफ्तार दोपहिया से गांव की ओर जा रहे थे। दौरान दोपहिया चालक का वाहन से संतुलन छूट गया और दोपहिया मार्ग पर लगे बैरिकेड्स से जा टकराई। इस टक्कर में दोनों दोपहिया सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी महामार्ग से आवाजाही करने वाले यात्रियों ने लाखांदुर पुलिस को दी। जिससे पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची। घायलों को लाखांदुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया। यहां प्राथमिक इलाज कर उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया। इस मामले की आगे की जांच लाखांदुर पुलिस कर रही है।

Tags:    

Similar News