कुष्ठरोग: मरीजों की तलाश करेंगी 1125 टीमें, जिले में दो लाख 65 हजार परिवारों की होगी जांच
- भंडारा जिले में दो लाख 65 हजार परिवारों की होगी जांच
- कुष्ठरोग मरीजों की तलाश करेंगी टीमें
डिजिटल डेस्क, भंडारा. संयुक्त कुष्ठरोग व सक्रिय टी. बी. मरीज तलाश मुहीम ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सोमवार 20 नवंबर से 6 दिसंबर 2023 इस कालावधि में जिले में चलाई जा रही है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला समन्वय समिति के सभा में जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने अधिकारियों को मार्गदर्शन किया। इस समय जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिलिंद सोमकुंवर, जिला शल्य चिकित्सक डा. दिपचंद सोयाम, जिला टी. बी. अधिकारी डा. अमरदीप नंदेश्वर, जिला बुखार अधिकारी डा. कविता कविश्वर, वैद्यकीय अधिकारी (कुष्ठरोग) डा. सीमा यादव, समेत तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
इस मुहीम में जिले के दो लाख 65 हजार परिवारों की जांच की जाएगी, इसके लिए एक हजार 125 टीम तैयार किए गए है। तथा पर्यवेक्षण के लिए 228 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई होने की जानकारी स्वास्थ्य सेवा(कुष्ठरोग) सहायक संचालक डा. एम. आर. धनविजय ने दी। जिले में इस मुहीम को कार्यान्वयन करने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चुने गए क्षेत्र का सर्वेक्षण आशा स्वयंसेविका, पुरूष स्वयंसेवक और स्वास्थ्य कर्मचारी के पथक व्दारा करे। इसके लिए आवश्यक सभी मनुष्यबल को प्रशिक्षण देकर कुष्ठरोग व टी. बी. की बीमारी ठीक न हुए एक भी मरीज इस मुहीम में न छुटे, इसका स्वास्थ्य विभाग ने ध्यान रखे। तथा तलाश किए गए प्रत्येक मरीज का योग्य इलाज करे, ऐसे सूचना जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने दिए।
एक भी मरीज वंचित न रहें
जिले में स्वास्थ्य विभाग के व्दारा कुष्ठरोग व सक्रिय टी. बी. मरीज तलाश मुहिम सोमवार 20 नवंबर से 6 दिसंबर इस कालावधि में चलाई जा रही है। इस मुहिम अंतर्गत जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में तलाश किए गए मरीजों में से एक भी मरीज इलाज से वंचित न रहे, इसका स्वास्थ्य विभाग ने ध्यान रखंे, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने दिए।
इस मुहिम से नए कुष्ठरोग मरीज तलाश करके इलाज व्दारा संसर्ग फैलने से रोकने के लिए सभी ने प्रयास करें। तथा संदिग्ध मरीजों के थूक नमूने व एक्स- रे जांच करके बीमारी का इलाज करें तथा समाज में कुष्ठरोग व टी. बी. बीमारी के विषय में जनजागरण करंे, ऐसा सूचित किया।