कार्रवाई: कसा शिकंजा - आईपीएल पर लाखों का जुआ चलानेवाले दो आरोपियों पर कसा शिकंजा
- सहायक पुलिस अधीक्षक रश्मिता राव ने की कार्रवाई
- गोपनीय जानकारी पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). आईपीएल में बेटिंग के माध्यम से लाखों का जुआ चलाने वाले दो आरोपियों पर तुमसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 82 हजार 30 रुपए का माल जब्त किया। यह कार्रवाई 3 अप्रैल की रात को करीब 8.30 बजे की गई। आरोपियों में तुषार अशोक बिसने (24), पूर्वेश राजू बिसने (23), कुणाल दिवाकर बिसने (23) एवं एक नाबालिग आरोपी का समावेश है। गोपनीय जानकारी पर सहायक पुलिस अधीक्षक रश्मिता राव अपने कर्मचारियों के साथ 3 अप्रैल को रात के करीब 8 बजे गश्त लगा रही थी। यह कार्रवाई तुमसर के बड़ा बाजार परिसर में शनिचरे के निवासस्थान पर की गई। तुमसर उपविभागीय अधिकारी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक रश्मिता राव की टीम ने चार आरोपियों को कलकत्ता के विरुद्ध दिल्ली मैच के लिए होल्डिंग मशीन के माध्यम से क्रिकेट का सट्टा लगाया जा रहा था। आईपीएल क्रिकेट बेटिंग करने वाले मुख्य आरोपियों में माता नगर निवासी सुनील सुरेश बिसने एवं चक्रेश्वर बाल्या सुरेश बिसने दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में तुमसर पुलिस ने 1 लाख 82 हजार 30 रुपए का माल जब्त किया। आगे की जांच तुमसर पुलिस कर रही है।
गालीगलौज कर किया जख्मी
गोंदिया के सालेकसा पुलिस थानांतर्गत खड़खड़ीटोला निवासी फरियादी सुकलाल श्यामलाल दमाहे (42) यह सोमवार की रात 9.30 बजे के दौरान अपनी चौपहिया गाड़ी क्रमांक एम.एच.04/ई.एक्स. 0064 से बाकलसर्रा गांव में आयोजित रिसेप्शन का कार्यक्रम निपटाकर वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी ने बाकलसर्रा गांव के बाहर सड़क पर फरियादी की गाड़ी रोककर उसे गाड़ी से बाहर आने के लिए कहा। जिस पर फरियादी ने उससे पूछा कि मैने क्या किया है? मेरी गाड़ी में परिवार के लोग बैठे हैं मुझे जाने दो। यह सुनकर आरोपी ने फरियादी की गाड़ी का दरवाजा खोलकर उसकी कॉलर पकड़कर गाड़ी से बाहर खींचा एवं बिना कोई कारण बताए गालीगलौज करते हुए फरियादी का शर्ट फाड़ दिया एवं किसी लोहे की वस्तु से फरियादी की नाक पर प्रहार किया। जिससे वह जखमी हो गया और उसकी नाक से खुन बहने लगा। फरियादी ने स्वयं ग्रामीण अस्पताल में जाकर अपना उपचार कराया एवं पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 91/2024 भादंवि की धारा 324, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस नायक उइके कर रहे हैं।