तुमसर: बैंक के स्थानांतरण के खिलाफ 15 गांवों के सरपंच करेंगे अनशन

  • देव्हाड़ी के बैंक स्थानांतरण का मामला
  • मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को भेजा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-25 13:32 GMT

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). तुमसर– गोंदिया राष्ट्रीय महामार्ग पर ग्राम देव्हाड़ी में पिछले 40 वर्षों से शुरू बैंक आॅफ महाराष्ट्र का स्थानांतरण तुमसर शहर में किया जा रहा है। जबकि ग्राम देव्हाड़ी तथा आसपास 15 ग्रामों के नागरिकों के आर्थिक व्यवहार इस बैंक के माध्यम से शुरू है। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार, 24 नवंबर को सांसद मेंढे के साथ मुलाकात कर ग्राम देव्हाड़ी के बैंक आफ महाराष्ट्र का स्थानांतरण रोकने की विनंती की। वहीं बैंक का जबरन स्थानांतरण किया गया तो 15 गांवों के सरपंचों ने अनशन करने की चेतावनी दी है। इस बारे में मुख्यमंत्री तथा दोनों उपमुख्यमंत्रियों को ज्ञापन भेजा गया है। बताया गया कि ग्राम देव्हाड़ी के बैंक आॅफ महाराष्ट्र शाखा में 15 हजार खाताधारक है। शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या बड़ी है। रेलवे कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, दिव्यांग लाभार्थियों का इसमें समावेश हंै। पर स्थानीय खातेदारों की मांग पर अनदेखी करते हुए इस बैंक का स्थानांतरण किया जा रहा हैं।

इसे लेकर जिला परिषद के कृषि व पशु संवर्धन सभापति राजेश सेलोकर, पंचायत समिति सदस्य मीनाक्षत्री सहारे, पंचायत समिति सदस्य मनोज झुरमुरे, देव्हाडी सरपंच आशीष टेंभुरकर, उसरपंच संजय लिल्हारे, स्टेशन टोली की सुनिता बघेले, उपसरपंच शाम नागपुरे, तुडका के सरपंच संगीता देशमुख, परसावाडा दे. के सरपंच विनोद शिंगाडे, मांढेल की सरपंच ज्योति पंचबुध्दे, देव्हाडी बु. के सरपंच भारती कांबले के हस्तांक्षर का मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। सांसद को ज्ञापन देते समय जिला परिषद के पूर्व सदस्य देविसंग सव्वालाखे, प्रा. मोहन भोयर, अमित रंगारी, प्रा. आशिष खोब्रागडे, उद्योजक सुर्यनारायन सिंग, सामाजिक न्याय सेल के सचिव आलमखान, ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य ज्ञानेश्वर बीरनवारे उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News