बढ़ने लगी ठंड: मौसम में बदलाव से बढ़े सर्दी-बुखार-खांसी के मरीज

  • जलने लगे अलाव
  • सर्दी-बुखार-खांसी के मरीज बढ़े

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-12 12:39 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा. पिछले माह 27 और 28 नवंबर को हुई बेमौसम बारिश के कारण हाल ही में आसमान साफ हुआ। जिसके बाद अब हवा में ठंडक बढ़ी है। भंडारा जिले में दो दिन से तापमान लगातर गिर रहा है। सोमवार, 11 दिसंबर को भंडारा का तापमान अधिकतम 27 अंश डीग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 अंश डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सर्दी , खांसी व बुखार की समस्याएं बढ़ रही है,जिससे स्वास्थ्स केंद्रों भीड़ बढ़ रही है।

अभी बदरीले मौसम की चादर हटी। दो दिन से साफ आसमान साफ होने के कारण ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। पिछले सप्ताह तक आसमान में लगा बादलों का डेरा तथा रिमझिम वर्षा के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं अब अपना पैर फैला रही हंै।

उस पर आसमान साफ होने के साथ ही तेज ठंड़ी हवाएं अब शीतलहर का एहसास दिला रही है। जिसके कारण जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का नागरिक प्रयास कर रहे हंै। साथ ही अचानक हुए मौसम बदलाव से सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्याएं बढ़ रही है। जिससे स्वास्थ केंद्रों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

Tags:    

Similar News