भंडारा: शीत सत्र में घोषित होगा धान का बोनस, निजी अस्पतालों में कैशलेस सुविधा की तैयारी
- शासन आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री का ऐलान
- घोषित होगा धान का बोनस
- कैशलेस सुविधा की तैयारी
- कार्यक्रम के दौरान हंगामा
डिजिटल डेस्क, भंडारा. धान के लिए सरकार शीत सत्र में बोनस देने का ऐलान करेगी।आम नागरिकों को निजी अस्पताल में कैशलेस सुविधा देने पर काम किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भंडारा में आयोजित शासन आपके द्वार अभियान में दी। वह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, पालकमंत्री डा. विजयकुमार गावित के साथ भंडारा पहंुंचे थे। शिंदे ने बताया कि शासन आपके द्वार अभियान के तहत अब तक राज्य में एक करोड़ लोगों को लाभ दिया गया है। भंडारा में पर्यटन बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है। गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों की समस्याओं के प्रति शासन गंभीर है।
कार्यक्रम के दौरान हंगामा
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भाषण के दौरान गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्त संषर्घ समिति के सदस्यों ने बैनर लेकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम से हटा दिया। इसके पूर्व कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश भी की, हालांकि इनको पुलिस ने डिटेन कर लिया।