भंडारा: जिले के निर्माण कार्य, कृषि एवं अन्य विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं

  • पूर्व विधायक चरण वाघमारे की मांग
  • दी आंदोलन की चेतावनी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-21 13:03 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग से लेकर कृषि विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, नगर परिषदों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इन घोटालों पर रोक लगाने के लिए संबंधित वरिष्ठ अधिकारी तत्परता दिखाएं अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी बीआरएस नेता एवं पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने पत्र परिषद में दी। वह 20 सितंबर को स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित पत्र परिषद में मीडिया से बात कर रहे थे।

पूर्व विधायक वाघमारे ने कहा कि, जिले में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग करीब डेढ़ सौ करोड़ रास्ते के काम मंजूर होने के बाद भी निविदा प्रक्रिया में ठेकेदारों पर सत्ताधारी पार्टी के राजकिय नेता दबाव डालकर निविदा डालने से रोक रहे हंै। इस मामले में मुख्य कार्यकारी अभियंता को नागपुर में भी लिखित शिकायत की है।

शिकायतों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन करेंगे ऐसी भूमिका उन्होंने स्पष्ट की। कृषि विभाग के आत्मा प्रकल्प के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।

सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के हस्तक्षेप के कारण शासन की मानव विकास योजना के तहत करीब 25 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। ऐसा आरोप पत्र परिषद के दौरान पूर्व विधायक वाघमारे ने लगाया। वन विभाग तथा नगर परिषद में भी ई निविदा प्रक्रिया में राजकीय दबाव का प्रयोग किया गया है। ऐसी बातें ध्यान में आ रही है। इन सभी विभागों में हुए घोटालों के विषय में वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायतें की गई है। शिकायतों पर जांच एवं कार्रवाई न होने पर बीआरएस द्वारा जिले में ऐसे सभी विभागों के सामने आंदोलन करने की चेतावनी पूर्व विधायक चरण

वाघमारे ने पत्र परिषद के माध्यम से दी।

राज्य के गृहमंत्री के हाथ जिले की बागडोर फिर भी यह हालात : राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भंडारा जिले के पालकमंत्री है। फिर भी जिले में पुलिस विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर उनका कोई अंकुश नहीं है। जिलें में चोरी की घटनाओं के आरोपियों को सेटलमेंट करके छोड़ा जाता है। जिले के प्रमुख अधिकारी कठपुतली की तरह काम कर रहे हंै। ऐसा गंभीर आरोप पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने लगाया। उनके साथ बीआरएस के अन्य पदाधिकारी धनंजय मोहोकर एवं डा. प्रकाश महालगावे उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News