नागरिकों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने का निर्देश

  • आपदा प्रबंधन से जुड़े कामों का लिया जायजा
  • जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने दिए आदेश
  • शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने का निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-06 12:17 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा। आनेवाले कुछ दिन में मानसून की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में कई बार बाढ़ की स्थिति निर्माण होने पर कुएं ढह जाते हैं। साथ ही जलस्त्रोत दूषित होकर पेयजल की समस्या निर्माण होती है। वर्ष 2020 व 2022 की बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा नागरिकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने का निर्देश जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने जायजा बैठक में दिया0।

बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी महेश पाटील, प्रकल्प संचालक ग्रामीण विकास प्रणाली के विवेक बोंद्रे समेत विभाग प्रमुख उपस्थित थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अभिषेक नामदास ने पीपीटी द्वारा विभाग का प्रस्तुतीकरण दिया। मानसून पूर्व जायजा लेते समय शहर व ग्रामीण क्षेत्र में नाला सफाई को प्रमुखता देने, पेड़ों से लगनेे वाले बिजली के तारों की कटाई करने के निर्देश दिए।

जरूरत पड़ने पर बाढ़ग्रस्त लोगों का स्थानांतरित किया जाता है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने तहसीलदार ने निर्णय लेने की सूचना जिलाधिकारी कुंभेजकर ने दी। बाढ़ के हालात में समय पर होमगार्ड उपलब्ध करने पुलिस विभाग की तैयारी सहित बारिश को लेकर अलर्ट रहने की बात कही गई। जनप्रतिनिधियों को प्रत्येक स्थिति से अवगत करने की सूचना भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग व संक्रमण नियंत्रण विभाग ने नियंत्रण कक्ष की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने की सूचना दी गई।

Tags:    

Similar News