‌Bhandara News: चांदपुर देवस्थान का विकास अटका, एक करोड़ रुपए की निधि गई वापस

  • ठेकेदार की लापरवाही से तय अवधि में नहीं हो सके कार्य
  • ट्रस्ट को काम देने की मांग
  • गार्डन के लिए 70 लाख, गेट बनाने 30 लाख की निधि शासन ने मंजूर की थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-15 12:39 GMT

Bhandara News : चांदपुर के हनुमान देवस्थान के विकास के लिए एक करोड़ रुपए की निधि मंजूर होने के बाद भी ठेकेदार ने निश्चित अवधि में प्रस्तावित काम पूरे नहीं किए। जिसके कारण निधि लेप्स हो गई। इस निधि से देवस्थान में गेट और गार्डन का निर्माण कार्य होनेवाला था। हनुमान देवस्थान में गार्डन के निर्माण के लिए 70 लाख रुपए और गेट के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई थी। प्रस्तावित निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एक वर्ष की अवधि निश्चित की गई थी। प्रस्तावित काम करने के लिए जगह का नियोजन ट्रस्ट कर रहा है। किंतु इस विकास कार्य के काम की ओर ठेकेदार की उदासीनता और प्रस्तावित काम देरी से करने के कारण एक करोड़ रुपए की निधि शासन को वापस गई। अब फिर से एक करोड़ रुपए की प्रस्तावित निधि ट्रस्ट को हस्तांतरित करने के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। ट्रस्ट के माध्यम से जिलाधिकारी से पत्रव्यवहार किया गया है। देवस्थान में गार्डन और भाविकों के निवास की व्यापकता बढ़ाने की मांग विगत अनेक वर्ष से की जा रही है। वापस गई प्रस्तावित निधि ट्रस्ट को देने की मांग ट्रस्ट के सचिव तुलाराम बागडे ने की है।

मार्ग का डामरीकरण नहीं किया

चांदपुर हनुमान देवस्थान मंदिर में पूरे वर्ष भाविकों की आवाजाही रहती है। अनेक यात्रा का आयोजन किया जाता है। हजारों भाविक यात्रा में सहभाग लेते हंै। किंतु देवस्थान को जोड़ने वाले मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया। चुल्हाड से चांदपुर मार्ग का चौड़ाईकरण नहीं होने के कारण दो वाहन एक साथ नहीं निकल पाते हैं।

Tags:    

Similar News