भंडारा: खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला को मछुआरों ने बचाया, पति के साथ हुआ विवाद
पति के साथ हुआ विवाद तो वैनगंगा में कूद पड़ी
डिजिटल डेस्क, भंडारा. पति - पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण पत्नी ने कारधा के वैनगंगा नदी तट पर स्थित छोटे पुल से छलांग लगाई और खुदकुशी करने का प्रयास किया। किंतु वहां पर मौजूद मछुआरों ने सतर्कता दिखाते हुए अपनी जान पर खेलकर महिला को डूबने से बचाया। इस समय कारधा पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
खुदकुशी का प्रयास करनेवाली महिला का नाम लाखनी निवासी रोशनी शत्रुघ्न मोहनकर (36) है। लाखनी में नगर पंचायत के पीछे रहनेवाले शत्रुघ्न मोहनकर एवं पत्नी रोशनी सब्जी बिक्री का व्यवसाय करते है। पति - पत्नी में हुए विवाद के कारण पत्नी ने गुस्से में आकर घर से बाहर निकल गई।
गुस्से में कारधा स्थित वैनगंगा नदी के छोटे पुल से नदी में छलांग लगाई। उस समय मछली पकड़ने का काम कर रहे कारधा निवासी प्रवीण खंगार ने भरी नदी में कूदकर उसे डूबने से बचाया। जानकारी मिलते ही कारधा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को पानी के बाहर निकालने में सहयोग किया। महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया। महिला की तबीयत अब खतरे से बाहर है।