धराशायी हुआ पवनी का अंगरेजकालीन इमली का पेड़
- अंगरेजकालीन इमली का पेड़
- धराशायी हुआ
- बाल-बाल बची वृद्धा की जान
डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा). देश की आजादी के पहले से पवनी के जवाहर गेट से बाजार चौक मार्ग पर लाल इमली के नाम से प्रसिद्ध अंगरेजकालीन पेड़ रविवार को गिर गया। इस पेड़ के नीचे एक बुजुर्ग महिला रहती थी। जब पेड़ गिरा तब वृद्धा वहां नहीं थी। जिससे बुजुर्ग बाल-बाल बच गयी। दशकों पुराना पेड़ गिरने से नागरिक उसे देखने के लिए घटनास्थल पहुंचे। रविवार को हल्की बुंदाबांदी हुई। इस दौरान तेज हवा चलने से एक अंगरेजकालीन इमली का पेड़ गिर गया। इस इमली के पेड़ को लाल इमली का नाम दिया गया था। यह पेड़ चौक में होने से इस चौक को लाल इमली चौक के नाम से संबोधित किया जाता था। इसी पेड़ के नीचे सुनील भुरे का पानठेला था। जहां आवाजाही करनेवालों की चाय की व्यवस्था समेत छाव में बैठने की सुविधा थी। क्षेत्र को संबोधित किया जानेवाला लाल इमली चौक को हमेशा के लिए दस्तावेज में दर्ज करके यही नाम दिया जाए, ऐसी मांग नागरिकों ने की है।