कांग्रेस की जनसंवाद यात्रा 3 सितंबर से
प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, भंडारा । केंद्र सरकार की विफलता से नागरिकों को अवगत कराने तथा महंगाई से आम नागरिकों को हो रही परेशानी को उजागर करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 3 सितंबर से जनसंवाद यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में इस जनसंवाद यात्रा की शुरुआत वर्धा जिले के ग्राम शहीद आष्टी से होगी। यह जनसंवाद यात्रा पूर्व विदर्भ के सभी जिलों में होगी। यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने पत्र परिषद में दी। उन्होंने बताया कि भंडारा जिले के सातोंं तहसीलों में प्रति दिन 25 किमी तक यह यात्रा भ्रमण करेगी। इस समय पत्र परिषद में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई, जि.प. अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिया पटेल, भंडारा शहर अध्यक्ष प्रशांत देशकर उपस्थित थे। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने कहा कि 3 से 12 सितंबर तक कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता प्रति दिन 25 किमी घूमकर नागरिकों से संवाद साधकर केंद्र की भाजपा सरकार के भ्रष्ट कामों की पोल खोली जाएगी। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं को सामने लाने अलग अलग स्थानों पर जनसभाएं ली जाएगी।