पटोले का आरोप: ओबीसी समाज के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार
- बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा
- ओबीसी समाज को लेकर भाजपा पर पटोले का आरोप
- भंडारा जिला राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के श्रृंखलाबद्ध अनशन को दिया समर्थन
डिजिटल डेस्क, भंडारा. भाजपा सरकार ओबीसी समाज के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ओबीसी और बहुजन समाज के बच्चों का भविष्य खराब करने के लिए राज्य सरकार और भाजपा षडयंत्र रच रहे हैं। इस लिए ओबीसी के हक का आरक्षण मराठाओं को दिया जा रहा है। ऐसा आराेप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस पार्टी की ओर से ओबीसी आंदोलन को अपना समर्थन घोषित किया। यहां बता दें कि भंडारा जिला राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के श्रृंखला अनशन को 19 दिन पूर्ण हुए हैं। नाना पटोले ने मंगलवार, 26 सितंबर को भंडारा जिला राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अनशनस्थल को भेंट देकर अनशनकर्ताओं की विविध मांगों पर चर्चा की। नाना पटोले ने आगे कहा कि दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे, यह आश्वासन भाजपा ने दिया था। लेकिन आश्वासन अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है। वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार ने गायकवाड आयोग की स्थापना कर मराठा समाज को गुमराह किया। उनको गुमराह करके विधानसभा में झूठा कानून पारित करके आम नागरिकों को गुमराह किया जा रहा है। जबकि गायकवाड आयोग पर अमल करना राज्य के अधिकार में नहीं है,
यह केंद्र के अधिकार में है, यह बात कहीं। इस दौरान ओबीसी महासंघ के श्रृंखला अनशन को जिले के अनेक सामाजिक और राजकीय नेता समर्थन देने के लिए आए थे। इस समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के साथ डाॅ.मुकेश पुडके, अभिजीत वंजारी, दिनेश काले, दामोदर ईश्वरकर, विनोद बाबरे, राजू पालीवाल, रमेश वंजारी, गजानन गजभिये, गनोज बागडे व अन्य उपस्थित थे।