उपक्रम: भंडारा में बाइक रैली के साथ निकली अमृत कलश यात्रा

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के लिए 8 अमृत कलश रवाना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-26 11:52 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा । आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य "मेरी मिट्‌टी, मेरा देश' कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन  द्वारा भंडारा में बाइक रैली का आयोजन कर अमृत कलश यात्रा निकाली गई। रैली की शुरुआत हुतात्मा स्मारक से जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंची। इस समय सांसद सुनील मेंढे, जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी की प्रमुख उपस्थिति में नेहरू युवा केंद्र के समन्वयकों को अमृत कलश सौंपकर 31 अक्टूबर को दिल्ली में होनेवाले अमृत कलश कार्यक्रम के लिए रवाना किए गए।

ग्रामपंचायत, गांव स्तर पर इस उपक्रम के माध्यम से अमृत कलश यात्रा निकालकर देश सेवा के लिए बलिदान देनेवाले शहीद व सैनिकों का स्मरण करके आदरांजलि दी गई। बुधवार 25 अक्टूबर को जिला प्रशासन के व्दारा दिल्ली में 31 अक्टूबर को आयोजित अमृत कलश यात्रा के लिए भंडारा जिले के 8 कलश नेहरू युवा केंद्र के समन्वयकों को सौंपने के लिए हुतात्मा स्मारक(लालबहादुर शास्त्री चौक) से जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण तक अमृत कलश यात्रा निकाली गई। भंडारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी के मार्गदर्शन व नियोजन में भंडारा शहर से सुबह 9 बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया। हुतात्मा स्मारक में भगतसिंह, राजगुरु के प्रतिमा को माल्यार्पण करके रैली की शुरुआत की गई।

इस समय जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेश नंदागवली, जिला सहआयुक्त सिध्दार्थ मेश्राम, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी(पानी व स्वच्छता विभाग) एम. एस. चव्हाण, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मिलिंद सोमकुंवर, गटविकास अधिकारी, सातों नगर परिषद के मुख्याधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी भोजराज श्रीरामे आदि उपस्थित थे। अमृत कलश हस्तांतरण का कार्यक्रम सांसद सुनील मेंढे, जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी की उपस्थिति में हुआ। ञञञञञ

Tags:    

Similar News