कार्रवाई: वैनगंगा नदी के तट पर अवैध रेत का भंडारण जब्त
लाखांदुर के तहसीलदार और पुलिस निरीक्षक ने दिया कार्रवाई को अंजाम
डिजिटल डेस्क, लाखांदुर (भंडारा)। तहसीलदार वैभव पवार, नायब तहसीलदार अखिलभारत मेश्राम, पुलिस निरीक्षक रमाकांत कोकाटे ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर ग्राम दोनाड के खैरना नहर के पास वैनगंगा नदी तट पर अवैध तरीके से संग्रहित करके रखी गई लगभग 40 ब्रास रेत जब्त की है। य जब्त की गई रेत को प्रशासन द्वारा घरकुल के लाभार्थियों को वितरित की जाएगी। ऐसी जानकारी मिली है। उल्लेखनीय है कि लाखांदुर तहसील में रेत तस्कर अवैध तरीके से गौण खनिज का उत्खनन व रेत चोरी की वारदातों को अंजाम देकर शासन के लाखों रुपयों के राजस्व को चूना लगा रहे हंै। इस बीच पुलिस व राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर ग्राम दोनाड के खैरना नहर के पास वैनगंगा नदी तट पर घटनास्थल पर पहुंचकर यहां अवैध तरीके से संग्रहित रेत जब्त की। सूत्रों के अनुसार आवली गांव के पास खेत में अवैध तरीके से रेत संग्रहित करके सोनी मार्ग से ढुलाई की जाती है। इस ओर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।