भंडारा: बावनथड़ी में 82 प्रतिशत जलसंग्रहण

बावनथड़ी बांध क्षेत्र में जमकर बारिश हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-21 12:45 GMT

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). तुमसर व मोहाड़ी तहसील के किसानों के लिए वरदान साबित होने वाले बावनथड़ी बांध क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। जिससे बांध 82.24 प्रतिशत भर गया है। इससे किसानों की चिंता मिट गई है। बांध पूरी तरह से भरने के लिए 1.20 मीटर पानी संग्रहण की जरूरत है। तुमसर तहसील में बावनथड़ी नदी पर सितेकसा में आंतरराज्यीय बांध होकर बारिश होने पर भी कुछ दिन पहले तक बांध में केवल 42 प्रतिशत पानी संग्रहित था। लेकिन गत चार दिनों की बारिश से यह तस्वीर पुरी तरह से बदल गई। वर्तमान में बांध में 82.24 प्रतिशत जल संग्रहण है। बावनथडी बांध की तुमसर व मोहाडी तहसील में अंदाजन 17 हजार 517 हेक्टेयर खेती को सिंचाई की क्षमता है।

इतनी ही सिंचाई सुविधा मध्यप्रदेश के किसानों के लिए भी होती है। बांध की कुल क्षमता 280.241 दस लाख घन मिटर है। बांध पूर्ण भरने पर जलस्तर 344.40 मिटर तक पहुच जाता है। वर्तमान में बांध 343.200 मिटर तक भरा हुआ है। मध्यप्रदेश क्षेत्र में बारिश हुई तो बांध पुरी तरह से भर जाएगा। बावनथड़ी प्रकल्प के उपविभागिय अभियंता सुनील वाकलकर ने बताया कि बावनथड़ी आंतरराज्यीय बांध का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बांध 82 प्रतिशत भर चुका है। मध्यप्रदेश में बारिश हुई तो बांध शत प्रतिशत भर जाएगा।


Tags:    

Similar News