अमरावती से विमान सेवा के लिए अभी करना होगा इंतजार

  • अभी करना होगा इंतजार
  • अमरावती से विमान सेवा कब?

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 14:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरु होने में लंबा समय लग सकता है। केंद्र सरकार का कहना है कि बेलोरा हवाई अड्‌डे से आरसीएस उड़ान का प्रचालन इसके विकास और लाइसेंसिंग के बाद ही हो सकेगा। हालांकि, सरकार ने संसद में इस संबंध में पूछे सवाल के जवाब में यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस अवाई अड्‌डे का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा और इसे लाइसेंस कब दिया जाएगा।

दरअसल, सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में जानना चाहा था कि बेलोरा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा और यहां से उड़ाने कब तक शुरु होने की संभावना है। जवाब में केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि बेलोरा हवाई अड्‌डे का निर्माण कार्य राज्य सरकार कर रही है। यहां से उड़ाने केवल हवाई अड्‌डे के विकास और लाइसेंसिंग के बाद ही किया जाएगा।

मंत्री ने अन्य सवाल के जवाब में बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव, कोल्हापुर, सोलापुर, ओजर (नासिक), नांदेड, अमरावती, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और गोंदिया हवाई अड्‌डे को विकास कार्य के लिए चिन्हित किया गया है।

Tags:    

Similar News