चोरी: जैन मंदिर से मूर्तियां और चरण पादुका चोरी
कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
डिजिटल डेस्क, अमरावती । खोलापुरी गेट के बुधवारा स्थित जैन मंदिर में चोरों ने सेंधमारी कर चार भगवान की प मूर्तियां और चरण पादुका चोरी कर फरार हो गए। रविवार की सुबह चोरी की घटना सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 42 हजार रुपए की प्राचीन मूर्तियां चोरी हुई हैं। खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के बुधवारा स्थित जैन मंदिर रविवार की रात 8 बजे बंद कर दिया गया था। लेकिन सोमवार की सुबह 7 बजे जब मंदिर खोलने पुजारी पहुंचे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा दिखाई दिया। भीतर जाकर देखा तो मंदिर में रखी प्राचीन अष्टधातु व पीतल से बनी चार भगवान की मूर्तियां और चरण पादुका नदारद दिखाई दिए। घटना की जानकारी खोलापुरी गेट पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा किया। फॉरेंसिक टीम के जरिए सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए आसपास के परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। जानकारी के अनुसार इस मामले में सीआईयू दल ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जहां जैन मंदिर के चोरी मामले को लेकर पुलिस आरोपियों के करीब बताई जा रही है।