साइड इफेक्ट: फॉलोअर्स बढ़ाने सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर दिखा रहे भाईगिरी
- साइबर पुलिस की इंस्टाग्राम-फेसबुक पर पैनी नजर
- आरोपियों की धरपकड़ शुरू
डिजिटल डेस्क, अमरावती। सोशल मीडिया पर कम समय और बिना मेहनत के नाम और पहचान बनाने का चस्का युवा पीढ़ी को लगा गया है। कम समय में खुद को मशहूर करने युवा पीढ़ी से लेकर हिस्ट्रीशीटर तक इंस्टाग्राम-फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर भाईगिरी का नया ट्रैंड अपना रहे हैं। भाईगिरी युवाओं को आकर्षित कर रही है और तेजी से बढ़ते फॉलोअर्स हिस्ट्रीशीटरों को और हौसला दे रहा है। ऐसे ही कुछ मामले अमरावती शहर में भी सामने आए हैं। सायबर सेल पुलिस ने अब तक तीन मामलों में कार्रवाई भी की है। साथ ही ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर साइबर पुलिस ने अब सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखकर सभी बदमाशों की परेड लेना शुरू कर दी है जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
बदमाश पुलिस की रडार पर:
शहर में छोटे-बड़े गैंगस्टर अपना रुतबा बढ़ाने के लिए अपने ही चेलों को सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो अपलोड करने प्रोत्साहित करते हैं। जिससे एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देकी आरोपियों की खुन्नस बढ़ती जा रही है। साइबर सेल पुलिस ने हालही में नागपुरी गेट में तीन बदमाशों को सबक सिखाया था। जिसके बाद गाडगेनगर थाने में पुलिस को अपशब्द कहने वाले दो आरोपियों पर भी कार्रवाई की। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर दादागिरी करनेवाले तीन लोगों को पकड़कर उन पर प्रतिबंधक कार्रवाई की है। जबकि पुलिस ने ऐसे तमाम बदमाशों के सोशल मीडिया की गतिविधि पर भी नजर रखना शुरू कर दी है। जो जल्द ही पुलिस के रडार पर होंगे। इसके अलावा पुलिस ऐसे बदमाशों को भी ढूंढ रही है है जिनके पहले भी इस तरह के रिकार्ड रहे हैं। साथ ही युवकों और किशोरों को इन सभी प्लेटफार्म से बचने की भी सलाह दी है।