फैसला: खापर्डे बाड़ा पर चलेगा बुलडोजर, स्टे हटा

किराएदार दुकानदारों द्वारा दायर की गई याचिका पर इससे पहले दिया हुआ स्थगनादेश हटाया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-07 10:26 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के हृदय स्थल समझे जानेवाले राजकमल चौक पर स्थित जर्जर खापर्डेबाड़ा गिराने का मार्ग खुला हो गया है। नागपुर खंडपीठ ने इस बाड़े के किराएदार दुकानदारों द्वारा दायर की गई याचिका पर इससे पहले दिया हुआ स्थगनादेश हटाया है। नागपुर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ए.एच. चांदुरकर व न्यायमूर्ति अभय मंत्री की दो सदस्यीय पीठ ने यह फैसला सुनाया है।

राजकमल चौक पर लगभग 100 वर्ष पुराना खापर्डेबाड़ा है। जो पूरी तरह से जर्जर हो जाने से इससे पहले इस बाडे़ का कुछ हिस्सा ढह चुका था। इस कारण सुप्रीम कोर्ट ने बाड़े को गिराने के निर्देश मनपा को दिए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मनपा ने पहल करते हुए इस बाड़े के दुकानदारों को वहां से हटाकर सभी दुकानें सील की थी। यह बाड़ा पूरी तरह से निर्मनुष्य करने के कारण बाडे के किराएदारों ने नागपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बाड़ा गिराने पर रोक लगाने की मांग की थी। जिस पर दो माह पहले हाईकोर्ट ने स्थगनादेश दिया था। शुक्रवार को इस मुद्दे पर कोर्ट में सुनवाई हुई तब मनपा के वकील एड. जेमिनी कासट ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि खापर्डेबाड़ा काफी जर्जर हो चुका है। किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने बाड़ा न गिराने के लिए दायर याचिका पर दिया हुआ स्थगनादेश हटा दिया।

Tags:    

Similar News