लोगों को राहत: वीएमवी के भोसले सभागृह के पास तेंदुए को किया ट्रैंक्यूलाइज

  • दो माह से छुपकर बैठे तेंदुए को वन विभाग ने आखिरकार पकड़ा
  • पिंजरे में कैद कर वडाली वन परिक्षेत्र के परिसर में ले गए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-17 09:18 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ढाई माह से शहर के विदर्भ महाविद्यालय परिसर के भोसले सभागृह में डेरा डालकर बैठे तेंदुए को आखिरकार  वडाली वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने ट्रैंक्यूलाइज कर बेहोश कर पकड़ लिया। उप प्रादेशिक वन अधिकारी अमित मिश्रा, वडाली वन परिक्षेत्र अधिकारी ज्योति पवार, प्रभाकर वानखडे के मार्गदर्शन में रेस्क्यू टीम के शूटर अमोल गावनेर ने तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज कर बेहोश कर दिया और बाद में उासे पिंजरे में कैद कर वडाली वन परिक्षेत्र के परिसर में ले गए। पशु शल्यचिकित्सक डॉ. सागर ठोसर भी इस समय मौजूद थे। ढाई माह पहले वीएमवी परिसर के पीछे पाठ्यपुस्तक महामंडल परिसर में एक तेंदुआ रात के समय कुछ लोगों को घूमता दिखाई दिया। तेंदुआ परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था। जिससे पाठयपुस्तक मंडल परिसर के लोगों में तेंदुए को लेकर भारी भय का माहौल बना था। 


Tags:    

Similar News