बेमौसम बारिश ने मचाई तबाही: धारणी में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर

सैकड़ों हेक्टयर की कपास, तुअर की फसल बर्बाद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-28 08:53 GMT

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)   धारणी शहर सहित तहसील में रातभर से झमाझम बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। बेमौसम बारिश से मेलघाट के धारणी तहसील के कई गांवों की सैकड़ों हेक्टयर में बोई कपास एवं तुअर की फसलें बर्बाद होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हो रही है। रविवार रात 2 बजे से शुरू हुई बारिश का जोर सोमवार को सुबह 8 बजे थोड़ा कम हुआ था लेकिन सुबह 10 बजे से फिर झमाझम बारिश शुरू हुई। दोपहर 5 बजे तक तहसील के सभी नदी-नाले उफान देखे गए। बीते रविवार की रात को बेमौसम धुवाधार बारिश ने किसानों का काफी नुकसान कर दिया है। रातभर हुई जोरदार बारिश ने धारणी तहसील के किसानों के खेतों की कपास एवं तुअर की खड़ी फसल को झुका दिया ।


Tags:    

Similar News