पुलिस ने दबोचा: कंपनी के नकली टायर बिक्री करते 1 गिरफ्तार
साप्ताहिक बाजार में कीमती चीज भी मिल जाती है सस्ती
डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोतवाली के इतवारा बाजार में सीएट कंपनी के नकली टायर - टय्ूब बिक्री करते आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के इतवारा बाजार में रविवार को साप्ताहिक बाजार रहता है। जहां सुई से लेकर कीमती बड़ी-बड़ी सामग्री कम दाम में मिल जाती है। जिससे लोगों की भीड़ उमड़ती है। जहां साप्ताहिक बाजार में सीएट कंपनी के नकली टायर- ट्यूब की बिक्री हो रही थी। इसकी जानकारी कंपनी को पता चलते ही रविवार को सीएट कंपनी की ओर से मैनेजर अलताफ रोशन शेख ने अमरावती आकर कोतवाली थाने में शिकायत दी। पुलिस ने इतवारा बाजार के टांगा पडाव चौक पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जिशान लतिफ पवार को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 66 हजार रुपए के 220 नग नकली ट्यूब बरामद हुए। जो मात्र 200 रुपए में लोगों को बेच रहा था। पुलिस ने अलताफ शेख की शिकायत पर आरोपी जिशान पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। सामग्री बेचने को लेकर पुलिस जिशान से पूछताछ करने में जुटी हुई है।