अवसर: ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा रोजगार

प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्र उद्घाटित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-20 11:17 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार की संधी और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्र शुरू करने की घोषणा की थी। जिस पर अमल करते हुए अमरावती जिले के 15 गांवों में  प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल््य विकास केंद्र का ऑनलाईन उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन केंद्रों से ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर युवक को गुणवत्तापूर्ण कौशल्य विकास प्रशिक्षण मिले। राज्य के 511 गांवों में  प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसमें अमरावती जिले की 14 तहसील के 15 गांवो का चयन किया गया है। जिसमें अमरावती जिले के अचलपुर तहसील के कांडली, अमरावती के नांदगांव पेठ, अंजनगांव सुर्जी के कापुस तलनी, भातकुली के पूर्णा नगर, चांदुर रेलवे के आमला विश्वेश्वर, चांदुर बाजार के करजगाव, दर्यापुर के येवदा, धामणगांव रेलवे के जुना धामणगांव, धारणी के दिया, मोर्शी के हिवरखेड, नांदगांव खंडेश्वर के लोणी, तिवसा के मोझरी, वरुड़ के जरुड और लोणी आदि गांवों का समावेश है। इन सभी केंद्रों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते ऑनलाइन किया गया।



 

Tags:    

Similar News