सुविधा: अमरावती से पुणे के लिए अब हर दिन ट्रेन

पायलेट का सत्कार कर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-15 10:13 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती से पुणे जाने के लिए अब नियमित ट्रेन मिलेगी। इसके पहले नियमिति ट्रेन न होने की वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। मॉडल रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को अमरावती सांसद नवनीत राणा ने ट्रेन के पायलेट का सत्कार कर हरी झंडी दिखाकर पुणे की ओर रवाना किया।

इस समय स्टेशन मैनेजर महेंद्र लोहकरे के साथ ही युवा स्वाभिमान पार्टी के संजय हिंगासपुरे, उमेश ढोणे, विनोद गूहे, नितिन बोरेकर, सचिन भेंडे, आफताप खान, अनूप खडसे, नीलेश भेंडे, अश्विन ऊके, पराग चिमोटे, किशोर पिवाल, एड. दीप मिश्रा, विलास वाडेकर, सैयद मोबीन, सूरज मिश्रा, भूषण पाटणे, अवि काले, महेश मूलचंदानी, राहुल बजाज, अंकुश गोयंका, महेंद्र भाई, सद्दाम हुसैन, अमोल इंगले, प्रशांत कावरे, संजय मुंडले आिद उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News