अवैध रेत खनन रोकने गए कोतवाल को माफिया ने की नाले में डुबाने की कोशिश
- अमरावती के हिरपुर क्षेत्र की घटना
- अचानक पहुंचा माफिया
- कोतवाल को नाले में डुबाने की कोशिश
डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे (अमरावती)। माफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं। हाल यह है कि वह कोतवाल को मारने की जुर्रत कर रहे हैं। तलेगांव दशासर क्षेत्र के हिरपुर के लेंडी नाले में शनिवार सुबह अवैध रेत खनन रोकने गए कोतवाल की माफिया ने डुबाेकर जान लेने की कोशिश की। कोतवाल की शिकायत पर पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि संदीप पुरुषोत्तम वंजारी तलेगांव दशासर के हिरपुर के लेंडी नाले में शनिवार सुबह मजदूरों से रेत खनन करवा रहा था। यहां से गुजर रहे कोतवाल विलास नारायण ठाकरे ने रेत खनन देखा तो पुलिस पाटील, पटवारी और मंडल अधिकारी को सूचना दी। पटवारी ने उन्हें रेत खनन रोकने का कहा तो कोतवाल ठाकरे अन्य कर्मियों के साथ पहुंचे और मजदूरों को खदेड़ दिया।
अचानक पहुंचा माफिया
काम रोकने की जानकारी जब संदीप वंजारी (26 रा. हिरपुर) को लगी तो वह मौके पर पहुंचा और ठाकरे को धमकाया। उसने कहा कि "तूने मेरे मजदूरों को क्यों रेत उत्खनन से रोका'। वंजारी ने ठाकरे से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसने कोतवाल को पकड़ लिया और पानी में डुबाेकर जान से मारने की कोशिश की। मौके पर इस दौरान पुलिस पाटील भी मौजूद था। जैसे-तैसे ठाकरे ने खुद को बचाया। उन्हें जख्मी हालत में तलेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया। पुलिस ने ठाकरे का बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।