एहतियात: 270 बदमाशों की लगाई क्लास, 1 हजार 217 वाहनों की जांच
- नाकाबंदी में 600 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी थे शामिल
- ग्रामीण पुलिस का जिले में चला ऑलआऊट ऑपरेशन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। गणेशोत्सव के बाद अब दुर्गोत्सव आदि विविध त्यौहार मनाए जाएंगे। इस समय जिले में कानून सुव्यवस्था बनी रहने के लिए ग्रामीण पुलिस द्वारा देर रात जिले के विविध थाना क्षेत्रों में ऑलआऊट अॉपरेशन चलाया गया। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए सभी छोटे-बड़े 1 हजार 217 वाहनों की जांच कर 90 वाहनों से 21 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। वहीं, पुलिस के रिकार्ड के 270 कुख्यात आरोपियों की जांच कर पुलिस क्लास लेती नजर आई। ऑलआऊट ऑपरेशन में चार पुलिस उप अधीक्षक, सभी थाने के 66 अधिकारी और 572 कर्मचारियों का सहभाग था।
अवैध व्यवसाय पर पुलिस ने मारे छापे : पुलिस ने जिले के विविध अवैध व्यवसाय पर छापामार कार्रवाई की। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री की 32 जगह पर छापामार कार्रवाई करते हुए 53 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की। वहीं अचलपुर, दर्यापुर, समरसपुरा में चार गुटखा व्यवसायी पर कार्रवाई कर 80 हजार रुपए का गुटखा बरामद किया। वहीं आसेगांव पूर्णा मार्ग पर अवैध रेती की तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा। आरेपी के पास से 3 लाख का माल जब्त कर लिया है।
एक डकैती और तीन संदिग्ध चोर गिरफ्तार : मोर्शी थाना क्षेत्र में डकैती के मामले नामजद करीमोद्दीन रहीमोद्दीन पिछले कही महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार बताया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारते हुए करीमोद्दीन को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी करेन के उद्देश से घूम रहे आरोपी सचिन किशोर बेदरकर, शेख इब्राहिम शेख मोहम्मद और आकाश सुभाष इंगोले को हिरासत में ले लिया है।