Amrawati News: सिमकार्ड का गलत इस्तेमाल , बैंक खाते से 3.63 लाख रुपए निकाले

सिमकार्ड का गलत इस्तेमाल , बैंक खाते से 3.63 लाख रुपए निकाले
  • मोबाइल में नया एप डाउनलोड करना पड़ सकता है महंगा
  • हजारों-लाखों रुपए की रकम हो जाती है पार
  • मोबाइल सिमकार्ड का गैर इस्तेमाल

Amrawati News पुलिस द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में नागरिकों काे अनेक बार सतर्क करने के बाद भी लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार बन रहे हैं। कई बार मोबाइल में कुछ नया एप डाउनलोड कर ऑनलाइन ठगबाजों के झांसे में आकर उनके कहे अनुसार अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते की जानकारी देकर अपने खाते के हजारों-लाखों रुपए की रकम खो देते हैं। ऐसी ही एक घटना अचलपुर तहसील के नायगांव के मूल निवासी व फिलहाल रहाटगांव में रहनेवाले राजेश जयदेव रेवस्कर (42) के साथ घटित हुई।

आयुक्तालय पुलिस की साइबर सेल में दर्ज शिकायत में राजेश रेवस्कर ने कहा कि 23 सितंबर से 27 सितंबर के बीच किसी अज्ञात ने उनके मोबाइल सिमकार्ड का गैर इस्तेमाल कर उनके बचत खाते से अनधिकृत व्यवहार कर 3 लाख 63 हजार 200 रुपए निकाल लिए। यह बात सामने आने के बाद राजेश रेवस्कर ने थाने में दर्ज शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रॉपर्टी ब्रोकर को 25.46 लाख से ठगा : स्थानीय राजहिल नगर, एमआईडीसी रोड निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर ललित हरिदास जोशी (46) को शेयर मार्केट ट्रेडिंग एप में निवेश कर नफा देने के नाम पर झूठा एप डाउलोड करने लगाकर मुंबई के आशावी शाह नामक व्यक्ति ने 25 लाख 46 हजार 820 रुपए से ठगा।

ललित जोशी ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि आशावी शाह, नई मुंबई धारक वॉटस एप, मोबाइल नंबर 9219870575 नंबर से आया हुआ एप उन्होंने डाउनलोड किया और उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर 25 अगस्त से 19 अक्टूबर तक 25 लाख 46 हजार 820 रुपए निवेश करने लगाए। बाद में यह एप बंद हो गया। अपने साथ ऑनलाइन ठगी होने की बात समझ में आने पर ललित हरिदास जोशी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की।


Created On :   2 Nov 2024 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story