- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- त्योहार और चुनाव को लेकर पुलिस...
Amravati News: त्योहार और चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, ग्रामीण पुलिस ने 32 शराब अड्डों पर मारे छापे
- कच्ची शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई
- मुहिम चलाकर एक साथ कई आरोपियों को दबोचा
- महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर सटे गांवों में चल रहे थे अड्डे
Amrawati News आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला ग्रामीण पुलिस ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चलनेवाले कच्ची शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई मुहिम छेड़ी है। इसके तहत 31 अक्टूबर को पुलिस ने वरुड़ तहसील के शेंदुरजना घाट थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर सटे गांवों में चल रहे 32 शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर लगभग 1 हजार 221 लीटर कच्ची शराब व महुआ, 2 हजार 110 लीटर इस तरह कुल 2 लाख 77 हजार रुपए की शराब जब्त की है। इसके अलावा शराब बनाने के लिए लगनेवाले ड्रम व अन्य सामग्री भी जब्त की गई। यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
जगह-जगह चल रहे शराब अड्डों पर छापे, तीन गिरफ्तार : शहर पुलिस आयुक्तालय थाना क्षेत्र के तहत फ्रेजरपुरा के घुंमतू बेडे, वडाली, भारत नगर व परिहारपुरा परिसर में चल रहे शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने लगभग 5 लाख 64 हजार रुपए मूल्य की शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को पीआई आसाराम चाेरमले, बाबाराव अवचार, गौरखनाथ जाधव आदि के दल ने फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के वडाली परिसर में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान वडाली परिसर के घुमंतू बेडे, भारत नगर व परिहारपुरा में चल रहे कच्ची शराब की भट्टी नष्ट की गई।
मामले में डारासिंह अमृतसिंह टांक (65, भारत नगर, वडाली) व उसी परिसर में रहनेवाले दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में एसीपी शिवाजी बचाटे, विशेष दल के पीआई आसाराम चोरमले, क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के बाबाराव अवचार, यूनिट-1 के गौरखनाथ जाधव आदि ने आरसीपी दल के साथ यह कार्रवाई की। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में एसीपी शिवाजी बचाटे, विशेष दल के पीआई आसाराम चोरमले, क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के बाबाराव अवचार, यूनिट-1 के गौरखनाथ जाधव आदि ने आरसीपी दल के साथ यह कार्रवाई की।
Created On :   2 Nov 2024 9:45 AM GMT