Amrawati News: विद्यार्थियों को दिए जा रहे एसटी के नकली पास ,प्रशासन को लग रहा चूना

विद्यार्थियों को दिए जा रहे एसटी के नकली पास ,प्रशासन को लग रहा चूना
  • एक आरोपी पर गाडगे नगर थाने में शिकायत
  • शहर में घूम रहा है गिरोह
  • नकली पास कम कीमत में बेचता है गिरोह

Amrawati News अमरावती जिले के आसपास के क्षेत्र से शहर में पढ़ने के लिए आनेवाले विद्यार्थियोंं को एसटी के नकली पास बनाकर देने वाला एक गिरोह शहर में सक्रिय हो चुका है। यह गिरोह शहर में पढ़ने के लिए आनेवाली विद्यार्थियों को नकली पास कम कीमत में बेचता है। गिरोह में महेंद्र कॉलोनी में रहनेवाले शिवजीत गजानन पवार (19) का समावेश रहने की बात सामने आई है।

जानकारी के अनुसार एक विद्यार्थी माहुली जहागीर से एसटी में अमरावती आ रहा था। उस बस पर महिला कंडक्टर थी। उसने छात्र से पास मांगा।पास नकली रहने का संदेह कंडक्टर को होने से महिला कंडक्टर उसे मध्यवर्ती बस डिपो में ले आई और पासे वितरण करनेवाले कर्मचारी को जब वह पास दिखाया तब उसने पास नकली होने की पुष्टि की। जिससे जिला मध्यवर्ती डिपो से गाडगेनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। शिवजीत पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

844 पटाखा दुकानों को ‘एनओसी’ : अग्निशमन विभाग ने शहर की 844 पटाखा दुकानों को बिक्री के लिए मंजूरी दे दी है। पिछले साल की तुलना में इस साल 9 दुकानें कम हैं। पिछले दशक में सबसे ज्यादा 982 दुकानें 2016 में स्वीकृत की गई थीं। फिलहाल शहर में मात्र 5 फायर स्टेशन हैं। बडनेरा फायर स्टेशन ने सिर्फ 13 दुकानों को ही एनओसी दी है। शहर में पटाखे बेचने की अनुमति के लिए 1086 आवेदन आए थे। इनमें से 242 आवेदन सुरक्षा मानकों और अन्य कारणों का हवाला देकर खारिज कर दिए गए। नगर पालिका के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा। कोरोना के दौरान पटाखा दुकानों की संख्या कम है: वर्ष 2019 से 2021 के बीच शहर में कोरोना का संक्रमण रहा है। इस दौरान पटाखा दुकानें लगाने के लिए कम आवेदन आये। अग्निशमन विभाग ने 2019 में 752, 2020 में 582 और 2021 में 665 दुकानों को मंजूरी दी।


Created On :   30 Oct 2024 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story