युवा आ रहेे चपेट में: अमरावती में फैल रहा नशे का काराेबार

गांजे के साथ एमडी ड्रग्स के कारोबार ने जमाई जड़ें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-20 10:32 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती में धीरे-धीरे नशे का कारोबार फैल रहा है। गांजे के बाद अब एमडी ड्रग्स के अवैध तस्कर भी अपनी जड़ें जमाने लगे हैं। छोटी-छोटी मात्रा में एमडी के साथ ही गांजे की तस्करी की जा रही है। शौक के लिए एमडी और ड्रग्स का नशा करने वाले आरोपी लत लगने के बाद तस्कर बनकर मुंबई और नागपुर से माल लाकर सप्लाई करते हैं। इससे उन्हें खुद नशा के लिए पैसे मिल जाते हैं और ड्रग्स और गांजा उनके पास ही होने से नशे के लिए भटकना नहीं पड़ता है। मामला इन दिनों इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि एक सप्ताह पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप किया कि अमरावती में नशा फैलाया जा रहा है। मामले में पुलिस का दावा है कि उन्होंने कार्रवाई कर नशे की तस्कर पर नकेल कसने का काम किया है। वहीं, तस्कर उनकी रडार पर रहते हैं और जैसे ही वह संदिग्ध गतिविधि में मिलते हैं तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाता है।

अमरावती में पुलिस ने मार्च में करीब 12.92 लाख रुपए की 300 ग्राम एमडी पकड़ी थी। इसमें अमरावती के हाथीपुरा चांदनी चौक निवासी शोएब अहमद (26) के अलावा मूर्तिजापुर, मुंबई के आरोपी पकड़े गए थे। वहीं, जुलाई में चिचफैल निवासी सूरज तिवारी को करीब 3.5 लाख की 3.5 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा था। इसके बाद पिछले दिनों ही पुलिस ने एक क्विंटल गांजे के साथ रवि मारोटकर को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया था। मामले का मास्टरमाइंड राजेश सटरकर फरार बताया जा रहा है। इतना ही नहीं जांच में सामने आया कि पहले भी एक क्विंटल गांजा अमरावती के रास्ते मुंबई पहुंचाया गया।

ऐसा नशा कोई करे तो पुलिस को बताओ

गांजा हुक्का में पीने के साथ ही लोग चिलम में भरकर पीते हैं। शहर के युवा सिगरेट में तंबाकू की जगह गांजा भरकर पीते हैं। वहीं, शुरुआत में ड्रग्स का नशा करने वाले गुटका के साथ खाकर मुंह में भरकर रखते हैं जिससे नशा होने लगता है। वहीं, लंबे समय से नशा कर रहे लोग सिगरेट के पीछे के चमकीले कागज पर रखकर नीचे से गर्म कर उसका धुआं सूंघकर नशा करते हैं। ऐसा करते यदि कोई भी मिलता है तो पुलिस को बताएं जिससे उसकी नशे की लत को छुड़ाया जा सकता है।

तो हमें सूचित करें

ड्रग्स और गांजे का नशा करने वाले और तस्करों पर हमारी कड़ी नजर है। पिछले दिनों ही गांजे की खेप पकड़ी है। एमडी की कार्रवाई से तस्करी पर नकेल लगी, तस्कर भी अलर्ट हुए। हमारी टीम जानकारी मिलती है छापामार कार्रवाई करती है। मेडिकल स्टोर से दवा की गोलियों के माध्यम से नशा करने वाले भी हमारी रडार पर हैं। यदि किसी को भी नशे से संबंधित कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। - नवीनचंद्र रेड्‌डी, पुलिस आयुक्त

Tags:    

Similar News