तैयारी चुनाव की: नए मतदाता 9 दिसंबर तक करवा सकेंगे अपना पंजीयन

लोकसभा चुनाव में होंगे 2 हजार 664 मतदान केंद्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-28 11:51 GMT

 डिजिटल डेस्क, अमरावती । चुनाव आयोग के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने मतदाता पंजीयन की विशेष मुहिम चलाकर अमरावती लोकसभा की प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर दी। साथ ही 27 अक्टूबर से जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता पंजीयन अधिकारी कार्यालय व मतदान केंद्र पर प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम शुरु कर दिया। नए मतदाताआंे से 9 दिसंबर तक मतदाता पंजीयन मुहिम में पंजीयन करने का आह्वान किया है। अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मेंं 2 हजार 664 मतदान केंद्र रहेंगे। यह जानकारी पत्रकार परिषद में अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, उप विभागीय अधिकारी अनिल भटकर, राजस्व उपजिलाधीश रणजीत भोसले, चुनाव नायब तहसीलदार प्रवीण देशमुख ने दी। 

Tags:    

Similar News