धोखाधड़ी: रुपए रिफंड के नाम पर खाते से उड़ाए 10.73 लाख रुपए
अमेजन एप से वेल्डिंग मशीन की थी ऑर्डर
डिजिटल डेस्क, अमरावती । गीतांजलि काॅलोनी निवासी राजेंद्र धर्मासर ने ऑनलाइन वेल्डिंग मशीन खरीदी थी। किन्तु डिलीवरी ब्वॉय को ओटीपी नंबर नहीं मिलने से पार्सल वापस चला गया। इस पर राजेंद्र धर्मासर ने गूगल से अमेजन के कस्टमर केयर पर फोन किया। संबंधित व्यक्ति ने एटीएम कार्ड और पिन कोड की सारी जानकारी ली। जिसके बाद मोबाइल पर लिंक भेजकर राजेंद्र धर्मासर के खाते से मंगलवार दोपहर 10 लाख 43 हजार रुपए निकाल लिए। बता दें कि विद्याभारतीय काॅलेज से सटे गीताजलि काॅलोनी निवासी राजेंद्र धर्मासर सरकारी कर्मचारी है। 21 अक्टूबर को राजेंद्र ने अमेजन एप से 4 हजार रुपए की वेल्डिंग मशीन ऑर्डर की थी और उसका पेमेंट बजाज फाइनेंस के कार्ड से किया था।
29 अक्टूबर के दोपहर 1 कुरियर ब्वॉय उनके घर पर आया तो धर्मासर किसी काम से बाहर गए थे। कुरियर ब्वॉय ने उनकी पत्नी से ओटीपी पूछा। ओटीपी न मिलने से कोरियर ब्वॉय पार्सल लेकर वापस चला गया। देर रात घर वापस आने पर राजेंद्र धर्मासर ने गूगल पर अमेजन का कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर निकाला और संपर्क किया। तब संबंधित व्यक्ति ने रुपए रिफंड करने की बात कहकर बैंक से जुड़ी जानकारी मांगी और धर्मासर ने सबकुछ बता दिया। रात में नेटवर्क की समस्या बताकर दूसरे दिन रुपए रिफंड करने की बात कही और मोबाइल पर एक लिंक भेजी। धर्मासर ने जैसे ही लिंक खोलकर देखी तो कुछ समय के लिए मोबाइल हैंग हो गया। जिसके कुछ देर बाद मैसेज प्राप्त हुआ कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उनके खाते से 10 लाख 43 हजार रुपए निकाल लिए हैं। धर्मासर को समझ आ गया कि वह ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। मंगलवार की दोपहर राजेंद्र धर्मासर ने साइबर सेल में जाकर शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।