गिरफ्तारी: गुप्त धन निकालने के लिए पांच वर्षीय मासूम की बलि देने का प्रयास

  • पड़ोसी के बच्चे की देने वाला था बलि
  • आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-07 10:45 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तिवसा शहर के हनुमान चौक में रहनेवाले एक परिवार के सदस्य ने घर में गुप्त धन निकालने के लिए पड़ोस में रहनेवाले पांच वर्षीय मासूम की बलि देने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।  तिवसा पुलिस थाने में लिखित शिकायत के बाद खुलासा हुआ है।  मामले में तिवसा पुलिस ने परिवार के सदस्य समेत तांत्रिक को हिरासत में लिया है। इसे लेकर विविध तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। तिवसा पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिलने के बाद आपसी समझौता होने की जानकारी भी सामने आई है।

तुम्हारे घर में लाखों रुपए का धन है , लेकिन यह गुप्त धन निकालने के लिए बड़ी पूजा करनी होगी और एक बच्चे की बली देनी होगी। ऐसी जानकारी तांत्रिक अघोरी बाबा ने तिवसा के हनुमान चौक निवासी परिवार के सदस्य को 20 सितंबर को दी थी। जिसके बाद उसी दिन पड़ोस में रहनेवाले पांच वर्षीय बेटे की बलि देने का प्रयास किया। ऐसा आरोप बच्चे के पिता ने शिकायत में लगाया है। उनका बेटा घर के सामने खेल रहा था। चॉकलेट देने के बहाने घर में बुलाया लेकिन दो घंटे तक मासूम घर न लौटने से उसकी मां ने पड़ोस मे जाकर पूछताछ की। लेकिन उस मासूम की मां को घर में जाने नहीं दिया। तब उन लोगों पर संदेह हुआ। जिसके बाद महिला ने अपने ससुर को भेजा। इसके बावजूद भी मासूम घर के अंदर ही था। मां ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। जिसके बाद उसका बेटा पड़ोसी के घर से बाहर आया। 14 दिन बीतने के बाद इस मामले को पुलिस ने जांच में रखा। बुधवार को घर के सदस्य व तांत्रिक काे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। गुरुवार को दोनों पक्ष की ओर से आपसी समझौता कर शिकायत वापस लेने की जानकारी प्राप्त हुई है।

Tags:    

Similar News