तैयारी: अमरावती में प्रशिक्षण, 32 एसडीओ व 50 तहसीलदारों को सिखाई चुनावी कार्यप्रणाली
- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
- दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
- दिल्ली से पहुंचे सरकारी अधिकारी
डिजिटल डेस्क, अमरावती । लोकसभा के चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। जिले के 32 उपविभागीय अधिकारी (एसडीओ) और 50 तहसीलदारों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में शुरु हुआ है। इस शिविर में दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आए हुए अधिकारी स्थानीय एसडीओ व तहसीलदारों को चुनाव के दौरान विविध गतिविधियों की तैयारियों की जानकारी देने के लिए अमरावती पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में प्रशासकीय आयोजन की व्यापक तैयारी की गई।
दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन : दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में चुनावी नामांकन पत्र से लेकर उम्मीदवारों के प्रचार के हिसाब रखना, पुलिस स्टेशन, काऊंिंटंग, पेड न्यूज और सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखना, मतगणना अौर चुनाव घोषित करने की प्रक्रिया तक की जानकारी दे रहे हैं। 9 जनवरी को सुबह 10 बजे प्रशिक्षण शुरू हुआ। पहले सत्र में उम्मीदवारों के काॅलिफिकेशन और डिसकॉलिफिकेशन विषय पर अकोला के एसडीओ शरद जावले ने मार्गदर्शन किया। दूसरे चरण में 10.45 से 11.45 तक नॉमिनेशन और जांच विषय पर कारंजा के एसडीओ ललितकुमार वर्हाडे ने मार्गदर्शन किया। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की उपस्थितों को विस्तार से जानकारी दी।
चुनाव चिह्न वितरण से लेकर मतदान प्रक्रिया पर मार्गदर्शन : पश्चात नामांकन वापसी की प्रक्रिया और उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण और मतदान प्रक्रिया आदि विषय पर मलकापुर के एसडीओ मनोज देशमुख ने मार्गदर्शन किया। जिला चुनाव व्यवस्था प्लानिंग पर दर्यापुर के एसडीओ मनोज लोणारकर ने जानकारी दी। उम्मीदवारों की सिक्योरिटी विषय पर मूर्तिजापुर के एसडीओ संदीप अपार ने मार्गदर्शन किया। दोपहर 3 से 4 बजे तक पोलिंग पार्टी और पोलिंग व्यवस्था के विषय पर यवतमाल के एसडीओ योगेश देशमुख व पोलिंग स्टेशन विषय पर दर्यापुर के एसडीओ मनोज लोणारकर और अंतिम सत्र में चुनावी मॉनिटरिंग इस विषय पर वणी के एसडीओ नितिनकुमार हिंगोले ने जानकारी दी। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन बुधवार को सुबह 9.30 बजे से 5.30 बजे तक चुनाव के विविध मुद्दों पर एसडीओ व तहसीलदारों को मार्गदर्शन किया । बता दें कि लोकसभा चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन प्रशासन ने अपनी तरफ से पारदर्शितापूर्ण चुनाव कराने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है।