लाापरवाही: प्रसूता की मृत्यु , पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए दिया शव

मेलघाट के बेरदाबल्डा की प्रसूता की जिला अस्पताल में हुई थी मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-20 10:45 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट के धारणी तहसील के बेरदाबल्डा गांव निवासी गर्भवती महिला की प्रसूति के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। धारणी के उपजिला अस्पताल में जिला अस्पताल रेफर किया जहां 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मृत महिला का पोस्टमार्टम 25 घंटे बाद कर अंतिम संस्कार के लिए उसका शव पति को सौंपा। मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने घटना की शिकायत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से करते हुए जिला शल्यचिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की है। मृतक महिला का नाम योगिता आकाश कास्देकर है। योगिता की 8 अक्टूबर को धारणी के उपजिला अस्पताल में प्रसूति हुई। दूसरे दिन 9 अक्टूबर को तबीयत बिगड़ने से उसे तत्काल अमरावती रेफर कर दिया। 10 अक्टूबर को तड़के 3 बजे उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया। उपचार के दौरान सुबह 10 बजे उसकी मौत हो गई। मृत्यु के बाद मृतिका के पति ने शव मांगते हुए कहा कि अमरावती से धारणी 160 किमी है और वहां से बेरदाबल्डा 20 किमी है। उसे बताया गया कि दोपहर 2 बजे तक पोस्टमार्टम कर शव देंगे। लेकिन बाद में बताया एम्बुलेंस नहीं होने से दूसरे दिन पोस्टमार्टम किया जाएगा। 11 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे पोस्टमार्टम कर योगिता का शव उसके पति आकाश को दिया गया।

कार्रवाई करने की मांग

धारणी के बेरदाबल्डा गांव में पत्नी अंतिम संस्कार करने के बाद पति आकाश ने घटना की शिकायत मेलघाट के विधायक पटेल से कर शल्यचिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की। विधायक पटेल ने घटना को गंभीरता से लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर मेलघाट के आदिवासियों के साथ जिला अस्पताल में होने वाले दुरव्यवहार को गंभीरता से लेकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।

Tags:    

Similar News