फ्राड: ट्रेडिंग के नाम पर किसान से 6.50 लाख की ऑनलाइन ठगी
परतवाड़ा मे धोखाधड़ी का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। पार्ट टाईम नौकरी के चक्कर में स्त्रोराक एप पर ट्रेडिंग करने को लेकर परतवाड़ा के देवमाली निवासी किसान को 6 लाख 50 हजार रुपए से आॅनलाइन ठग लिया गया। सैम्युअल माइकल दामोदरे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात अारोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। परतवाड़ा थाना क्षेत्र के देवमाली निवासी सैम्युअल माइकल दामोदरे ने सितंबर महीने मे मोबाइल पर विज्ञापन देखकर स्त्रोराक एप इंस्टॉल किया। जिसमें अलग-अलग कंपनी पर रेटिंक कर ट्रेडिंग करना था और इसके बदले सैम्युअल को शुरुआत में अच्छा खासा कमीशन मिलने लगा। सैम्युअल ने संबंधित खाते मंे तीन बार रुपए डाले लेकिन कमीशन कुछ भी नहीं मिला। तब तक किसान ने आरोपी के खाते में 6 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। जब किसान को पता चला कि ट्रेडिंग करने के चक्कर में उनके साथ ठगी की गई है तो गुरुवार को सैम्युअल दामोदरे ने परतवाड़ा थाने मंे जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात अारोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जिले मंे इस तरह ट्रेडिंग व रेटिंग को लेकर लोगों को अधिकतर शिकार बनाकर लाखों रुपए से ठगा जा रहा है।