प्रकोप: डेंगू का डंक लील गया एक और जिंदगानी
डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।बडनेरा जूनी बस्ती के सावता मैदान परिसर निवासी 17 वर्षीय किशोरी की डेंगू के चलते मौत हो गई। अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। तीन दिन पहले जाफरजीन प्लॉट के अग्रवाल टाॅवर निवासी सुनीलकुमार आवतरामानी की डेंगू सेंटिनल लैब की रिपोर्ट अभी आना शेष है। वहीं, एक अन्य किशोरी की मौत से शहर में व्याप्त गंदगी को लेकर लोग मनपा प्रशासन पर रोष व्यक्त कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बडनेरा जूनी बस्ती निवासी श्रेया नागोसे को चार दिन से बुखार था। रविनगर स्थित डा. प्रशांत अडगोकार के निजी अस्पताल में उस पर उपचार शुरू था। उसका बुखार कम नहीं होने से डाक्टरों के कहने पर श्रेया की जब रक्त जांच की गई तो रिपोर्ट एनएस-1 डेंगू पॉजिटिव पाई गई। श्रेया डेंगू संदिग्ध थी।
मरीज बढ़ रहे फिर भी लैब रख रहे बंद : राजापेठ स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान जाफरजीन प्लॉट निवासी सुनीलकुमार आवतरामानी नामक व्यापारी की मौत हो गई थी। मृतक सुनीलकुमार की रक्त सैम्पल के साथ ही अन्य 47 सैम्पल्स सुपर स्पेशालिटी के डेंगू सेेंटिनल लैब में जांच के लिए भेजे थे। शहर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी लैब शनिवार और रविवार को बंद रखी गई। शनिवार को 47 सैम्पल भेजे, सोमवार को नहीं दी रिपोर्ट : सोमवार को सुबह 47 सैम्पल्स की जांच कर लैब के प्रमुख स्वप्निल उपासे ने बताया कि रिपोर्ट जिला मलेरिया विभाग और मनपा के स्वास्थ्य विभाग को शाम 7 बजे ही रिपोर्ट भेज दी। रिपोर्ट के बारे में मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डा. विशाल काले, जिला शल्यचिकित्सक डा दिलीप सौंदले आदि ने चुप्पी साध ली। वहीं, जिला मलेरिया अधिकारी डा शरद जोगी के पिता का निधन होने से वह दोपहर 5 बजे ही अपने गांव जाने के लिए निकल गए।