AIATSCL 2019: कस्टमर एजेंट सहित कई पदों पर वैकेंसी, इंटरव्यू से होगा चयन
AIATSCL 2019: कस्टमर एजेंट सहित कई पदों पर वैकेंसी, इंटरव्यू से होगा चयन
Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-30 10:34 GMT
डिजिटल डेस्क। एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSCL) में विभिन्न पदों पर भर्तियां होने जा रही है। एआईएटीएसएल ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कस्टमर एजेंट, हैंडी महिला, रैम्प सर्विस एजेंट और यूटिलिटी एजेंट-कम रैंप ड्राइवर के पदों पर भर्ती होगी। अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवार की तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जॉइनिंग होगी।
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 15 दिसंबर 2019
पदों का पूर्ण विवरण:
पद का नाम | कुल पद | शैक्षणिक योग्यता |
कस्टमर एजेंट |
17 | किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन |
हैंडी महिला |
23 | किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 10वीं पास |
रैम्प सर्विस एजेंट |
02 | डिप्लोमा(इंजीनियरिंग)/ आईटीआई |
यूटिलिटी एजेंट-कम रैंप ड्राइवर |
04 | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से 10वीं पास |
कैसे होगा चयन:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
महत्वपूर्ण लिंक:
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए | यहां क्लिक करें |
आवेदन करने के लिए | यहां क्लिक करें |