सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,910 के पार बंद हुआ
सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,910 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 172.69 अंकों की तेजी के साथ 40,412.57 पर और निफ्टी 53.35 अंकों की तेजी के साथ 11,910.15 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.32 अंकों की तेजी के साथ 40,285.20 पर खुला और 172.69 अंकों या 0.43 फीसदी तेजी के साथ 40,412.57 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,466.13 के ऊपरी और 40,135.37 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (2.77 फीसदी), ओएनजीसी (2.28 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.97 फीसदी), कोटक बैंक (1.62 फीसदी) व टीसीएस (1.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- यस बैंक (15.33 फीसदी), वीईडीएल (1.63 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (1.44 फीसदी), एलटी (1.21 फीसदी) व भारती एयरटेल (1.17 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 75.67 अंकों की तेजी के साथ 14,595.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 1.34 अंकों की तेजी के साथ 13,146.61 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.55 अंकों की तेजी के साथ 11,867.35 पर खुला और 53.35 अंकों या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 11,910.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,923.20 के ऊपरी स्तर और 11,832.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। यूटीलीटिज (1.52 फीसदी), तेल एवं गैस (1.13 फीसदी), बिजली (1.12 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी) व रियल्टी (0.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - पूंजीगत वस्तुएं (0.83 फीसदी), दूरसंचार (0.81 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.31 फीसदी), धातु (0.24 फीसदी) व औद्योगिक (0.19 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 970 शेयरों में तेजी और 1510 में गिरावट रही, जबकि 192 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।